
हेमंत नागले, इंदौर। सिमरोल थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी इतने अधिक शातिर थे कि उन्होंने पहले पेट्रोल भरवाकर पंप पर रेकी की थी। फिर मौका पाकर दोनों ही बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी के पास रखे हुए 15 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
500 का डलवाया पेट्रोल, फिर रेकी की
ग्रामीण एसपी हितिका वासल के अनुसार, घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। जब चोरल के समीप इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप के कर्मचारी दीपक कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि दो अज्ञात बदमाश उनके पेट्रोल पंप पर आए और पहले 500 रुपए का पेट्रोल डलवाकर उन्होंने पेट्रोल पंप पर रेकी की, जहां उन्हें पेट्रोल पंप पूरा सूना दिखा।
पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
उन्होंने तुरंत पंप कर्मी दीपक से 15000 छीने और वहां से फरार हो गए। दीपक द्वारा तुरंत सिमरोल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद पुलिस ने दोनों ही बदमाश अजहर और शकील को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लूटा रुपया भी बरामद कर लिए हैं।
#इंदौर : पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार। पहले पेट्रोल भरवाया और फिर कर्मचारी के पास रखे 15 हजार लेकर फरार हो गए। #सिमरोल_थाना_क्षेत्र का मामला।#PetrolPump @MPPoliceDeptt @comindore@CP_INDORE #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/E2Ng0jOBTP
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 5, 2023
ये भी पढ़ें: Indore News : बेटा अपनी मां से करवाता था ब्राउन शुगर की सप्लाई, आरोपी महिला गिरफ्तार, बेटे की तलाश जारी