ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

डीआरडीओ के रिटायर्ड अफसर के घर डकैतों का धावा, तीन बाइक समेत लाखों का सामान ले उड़े

बिलखिरिया की घटना, पथराव में पिता-पुत्र घायल, पुलिस को देख बाइक छोड़कर भागे

भोपाल। विधानसभा चुनाव के चलते राजधानी हाई अलर्ट पर है। शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए रोज अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस हर इलाके में फ्लैग मार्च कर रही है। बावजूद देहात के बिलखिरिया इलाके में रहने वाले डीआरडीओ एक रिटायर्ड अफसर के बंगले पर बीती रात आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने धावा बोल दिया और 3 बाइक, नकदी और जेवरात समेत लाखों रुपए का माल लूट गए। इस दौरान बदमाशों ने परिवार पर पत्थरबाजी की, जिससे पिता-पुत्र को चोट आई है। जांच में पता चला कि बदमाशों ने पहले रैकी की होगी और फिर खिड़की की ग्रिल काटकर भीतर घुसे होंगे। घटना के बाद से परिवार दहशत में है।

पुलिस के मुताबिक रामप्रसाद विरमानी (76) डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) के रिटायर्ड टेक्निकल इंजीनियर हैं। वह यहां कान्हासैया बिलखिरिया स्थित राजधानी फेस-2 में बेटे शालिन विरमानी (36) के साथ रहते हैं। शालिन प्रायवेट जॉब करते हैं। उनके बड़े भाई सिद्धार्थ विरमानी सेना में कर्नल हैं और फिलहाल ऊधमपुर में पदस्थ है। सोमवार-मंगलवार की रात करीब 2 बजे पिता-पुत्र घर में सो रहे थे, तभी कुछ बदमाश खिड़की की ग्रिल काटकर बंगले के भीतर घुस गए। जिस कमरे में रामप्रसाद विरमानी सो रहे थे, बदमाशों ने उसके आगे वाले कमरे में घुसकर अलमारी का ताला तोड़ दिया और उसमें रखे 20 हजार रुपए नकद और जेवरात समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। खटपट की आवाज सुनकर विरमानी की नींद खुली तो बदमाशों ने उन्हें आवाज देकर दरवाजा खोलने को बोला। एक बदमाश ने कहा कि अंकल दरवाजा खोलिये, नहीं तो जान से मार दिया जाएगा।

दरवाजा नहीं खोलने पर किया पत्थर से हमला

बदमाश की धमकी से दहशत में आए विरमानी ने दरवाजा नहीं खोला तो बदमाशों ने पथराव कर दिया। एक पत्थर खिड़की का कांच तोड़कर भीतर पहुंचा जो उनके सीने में लगा। उसके बाद उन्होंने बेटे शालिन को आवाज देकर जगाया तो उसने डायल 100 को फोन किया। इस बीच बदमाशों ने और पथराव किया तो एक पत्थर शालिन की कोहनी में जा लगा। पिता-पुत्र कमरे के भीतर ही बंद रहे। कुछ देर बाद डायल 100 मौके पर पहुंची। पुलिस के आवाज लगाने पर पिता-पुत्र बाहर निकले तो पता चला कि बदमाश नकदी और जेवरात के साथ ही पोर्च में खड़ी उनकी तीन मोटर साइकिलें भी लूट ले गए हैं।

पुलिस ने किया बदमाशों का पीछा

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान मोटर साइकिलों पर सवार बदमाश खेतों की तरफ भागते दिखे जो पुलिस को देख कर बाइक छोड़कर भाग निकले। यह वहीं बाइकें थीं, जो उन्होंने विरमानी के घर से उठाई थीं। मंगलवार शाम को एक कीमती स्पोर्ट्स बाइक सूखी सेवनिया इलाके में लावारिस मिली है, जिसे थाने लाया गया है। हालांकि जेवर और नकद रुपए लेकर सभी बदमाश भागने में सफल रहे। अनुमान है कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की संख्या आधा दर्जन से ज्यादा रही होगी। जिस इलाके में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, वहां इक्का- दुक्का घर ही बने हैं और चारों तरफ खेत हैं। उस कॉलोनी में विरमानी परिवार का सबसे बड़ा मकान है।

संबंधित खबरें...

Back to top button