जबलपुरमध्य प्रदेश

लुटेरी दुल्हन गिरोह गिरफ्तार: फर्जी आईडी से की शादी, रास्ते में दूल्हे की बाइक से उतर कर भागी दुल्हन

जबलपुर में लुटेरी दुल्हन और उसकी गैंग पुलिस को पुलिस ने पकड़ा। गिरोह के 4 लोगों को ओमती पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ सोने का 1 मंगलसूत्र, नकद 20 हजार रुपए, 4 मोबाइल सहित बाइक जब्त की गई।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर हजीरा सब्जी मंडी विवादः पुतला दहन में झुलसे एसआई गौतम दिल्ली रेफर, 5 लोग गिरफ्तार

चाचा ने तय की थी शादी

थाना ओमती से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात दशरथ पटेल (41) निवासी भीमगढ़ छपारा सिवनी ने रिपोर्ट्र दर्ज कराई कि उसके चाचा जागेश्वर पटेल एवं चाची सुनीता पटेल ने 15 दिन पूर्व अर्चना राजपूत (लड़की की मौसी) से लड़की रेनू राजपूत पुत्री अजय राजपूत निवासी दमोहनाका से शादी के संबंध में बात की थी और लड़की का फोटो भेजा था। चाचा एवं चाची ने उसकी शादी तय कर दी थी।

रिश्तेदार को 35 हजार दिए थे

आपसी बातचीत मंलवार की शाम करीब 4 बजे उसकी शादी कोर्ट में हो रही थी। शादी में उसने मंगलसूत्र, पायल, साड़ी, एवं शादी में खर्च करने के लिए रेनू राजपूत के रिश्तेदार अमर सिंह को 35 हजार रुपए दिए थे। शादी शपथ पत्र पर नोटरी आनंद मोहन चौधरी नोटरी के यहां कलेक्ट्रट में हुई। शादी के बाद दशरथ अपनी पत्नी रेनू राजपूत को अपनी गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगा।

ये भी पढ़ें: देवास में अनियंत्रित होकर बस पलटी, 4 यात्री घायल

बाइक से उतरकर भागी दुल्हन

कोर्ट गेट नंबर 3 के सामने अचानक रेनू राजपूत ने कहा कि मुझे बैठते नहीं बन रहा है। दशरथ ने गाड़ी रोक दी। वहीं पीछे से आ रही बाइक एमपी 20 एनएच 5332 पर बैठकर रेनू राजपूत भाग गई। रेनू राजपूत ने गहने, कपड़े एवं 35 हजार रुपए ले कर भाग गई है।

ये भी पढ़ें: अवैध रूप से रखा 170 लीटर डीजल एवं 60 लीटर पेट्रोल पकड़ा, घरेलू सिलेंडर से ऑटो में गैस भरते 2 आरोपी गिरफ्तार

फर्जी आईडी से की थी शादी

युवक के साथ धोखाधड़ी की गई। रेनू राजपूत का असली नाम उर्मिला अहिरवार एवं अर्चना राजपूत का असली नाम अर्चना बर्मन है एवं गाड़ी वाला भागचंद कोरी है। इन लोगों ने फर्जी आईडी से विवाह अनुबंध पत्र नोटरी के समक्ष कर धोखाधड़ी की है। वहीं मंदिर में भी हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की है। रिपोर्ट पर धारा 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया।

पुलिस की टीम ने आरोपियों को पकड़ा

थाना प्रभारी ओमती एसपीएस बघेल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम आरोपी उर्मिला अहिरवार (रेनू राजपूत उर्फ रन्नू) पति स्व. अजय अहिरवार (28) निवासी धनवंतरी नगर सांई कॉलेनी, अर्चना बर्मन (अर्चना राजपूत) पति राजू बर्मन (40) निवासी मेडिकल नेहरू नगर पहाडिया गढ़ा, भागचंद कोरी (अजय राजपूत) पिता जगमोहन कोरी (22) निवासी नवनिवेश कॉलोनी गंगा नगर गढ़ा, अमर सिंह पिता रन्नू ठाकुर (50) निवासी शाहीनाका गढ़ा को गिरफ्तार किया।

पहले भी कई जगह की थी लूट

पुलिस को आरोपियों के कब्जे से सोने का 1 मंगलसूत्र, नगद 20 हजार रुपए, 4 मोबाइल, बाइक जब्त की गई। पूछताछ में जबलपुर के अलावा धौलपुर, कोटा, जयपुर, सागर, दमोह, में भी इसी प्रकार से घटना कारित करना स्वीकार किए है। जिनके संबंध में तस्दीक की जा रही है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button