ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सड़कें टूटी-फूटी; टंकियोंं में पानी नहीं, अफसर बेपरवाह

सत्ता और विपक्ष के विधायकों ने नल जल योजना की खोली पोल

भोपाल। राज्य विधानसभा में शुक्रवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने प्रदेश में संचालित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना नल जल मिशन की पोल खोली। इसमें चार पूर्व मंत्री भी शामिल हैं, जिन्होंने सरकार को बताया कि उनके क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने के नाम पर सड़कें खोद डाली गईं हैं, जो दुर्घटना का पर्याय बन गई हैं। अधिकांश गांवों में टंकियों में पानी नहीं पहुंच रहा, रिकॉर्ड में हर घर में पानी पहुंचाने की बात की जा रही है लेकिन मौके पर नल की टोंटी टूटी मिलीं, योजनाएं दस-दस साल से अधूरी पड़ी हैं। अफसरों से शिकायत करो तो कोई सुनता नहीं। दोषी ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

मंत्री का जवाब- कलेक्टर हर माह करेंगे बैठकें

पीएचई मंत्री संपतिया उइके की अनुपस्थिति में संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा जहां भी सड़कें टूटी है, उन्हें बनाने का काम विभाग करेगा। सभी कलेक्टर्स को निर्देशित कर रहे हैं कि जिला एवं जल स्वच्छता समिति की बैठकें की जाएं। बैठक में सारे प्रतिनिधि बुलाए जाएंगे।

भाजपा और कांग्रेस के इन विधायकों ने भी गिनाईं कमियां

इंजीनियर प्रदीप लारिया नरयावली, सतीश मालवीय, घट्टिया, रमेश प्रसाद खटीक करैरा, कालू सिंह ठाकुर धरमपुरी, अम्बरीष शर्मा लहार। अजय सिंह चुरहट, भंवर सिंह शेखावत, बदनावर, रजनीश सिंह केवलारी, दिनेश जैन बोस महिदपुर।

अध्यक्ष बोले-ज्यादा ध्यान देने की जरूरत

स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा-सभी सदस्यों को सुनकर ऐसा लगता है कि कहीं न कहीं हमें और ध्यान देने की आवश्यकता है। कलेक्टर स्तर पर नियमित समीक्षा और क्रियान्वित करने की बैठकें होना ही चाहिए।

जल जीवन मिशन पर कांग्रेस का बहिर्गमन

कांग्रेस के सदस्यों ने जल जीवन मिशन में अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की और वॉक आउट किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने काम में गड़बड़ियों का आरोप लगाया है।

49 गांवों में टंकी से पानी नहीं मिल रहा, पूर्व मंत्री और सांची विधायक प्रभुराम चौधरी

ठेकेदार काम नहीं कर रहे, टंकी नहीं बन रहीं और बिजली की समस्या है। जब हम गांव में दौरे पर जाते हैं तो लोग कहते हैं कि अभी तक पानी नहीं मिल रहा। टंकी तो बनी है पर पानी नहीं चढ़ पा रहा। कई गांव हैं जहां पानी नहीं पहुंच पा रहा है, लेकिन अधिकारी कहते हैं पानी पहुंच रहा है।

ग्राम पंचायतों में सभी योजनाएं अधूरी हैं, पूर्व मंत्री और विधायक संजय सतेन्द्र पाठक

विजयराघवगढ़ में योजना को लेकर अधिकारियों ने गलत जानकारी दी है कि खलवारा और परसवारा की योजना पूरी हो गई। भोपाल से अधिकारी भेजकर उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। ग्राम पंचायतों में कई योजनाएं अपूर्ण हैं। बोरिंग नहीं है, टंकी खाली हैं, पाइप लाइन नहीं बिछी।

जहां काम पूरा होना बता रहे, वहां अधूरे हैं, पूर्व मंत्री और सुआसरा विधायक हरदीप सिंह डंग

नल जल योजना में जिन गांवों में पीएचई कहती है कि हमारा काम पूरा हो गया है वहां कई गांवों में पानी नहीं आ रहा। नल जल समूह वाले बोल रहे कि पीएचई ने जो काम कराए हैं उसमें हम काम नहीं कराएंगे। कई मोहल्लों में पाइपलाइन फूटी है। लोग हमारे पास समस्या लेकर आते हैं, तो क्या जवाब दें?

100-100 FIR हो चुकी हैं, पूर्व मंत्री एवं विधायक ओमप्रकाश सखलेचा

जावद में सभी सड़कें टूटी हुई हैं और रोज कम से कम 10 से 15 बाइक गड्ढों में गिर रही हैं और लोगों के हाथ-पैर टूट रहे हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम 100-100 एफआईआर कटी हुई हैं। बरसात के पहले सड़कें ठीक नहीं हुईं तो समस्या गंभीर हो जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button