ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में दिखा फिल्म रईस का रियल सीक्वल, 1 करोड़ 46 लाख की शराब पर चला रोड-रोलर, देखें VIDEO

भोपाल। राजधानी भोपाल में आज आबकारी महकमे ने जब्त की हुई शराब को नष्ट करने के लिए शराब बोतलों को बिछाकर उस पर रोड-रोलर चला दिया। गांधीनगर स्थित सरकारी शराब वेयर हाउस के बाहर ये कार्रवाई हुई। आबकारी महकमे से मिली जानकारी के मुताबिक 1 करोड़ 46 लाख की यह शराब अलग-अलग चेकिंग अभियानों के तहत बरामद की गई थी। इस दौरान आबकारी के साथ ही प्रशासन के आला अफसर भी मौके पर मौजूद रहे।

2 साल में जब्त हुई शराब की नष्ट

आबकारी महकमे के मुताबिक एक सितंबर 2020 से लेकर 31 दिसंबर 2022 तक की अवधि में विभाग ने 1811 अवैध शराब के अलग-अलग मामले कायम किए थे। इसमें विदेशी शऱाब की 305 पेटियां, बीयर की 97 पेटियां, देसी मदिरा की 1278 पेटी, हाईरेंड की 85 पेटी और अवैध भट्टी शराब 85331 लीटर को आज रोड-रोलर चलाकर नष्ट कर दिया गया। इस दौरान किसी को आपत्ति न हो इसलिए मौके पर मौजूद हर एक पेटी को खोलकर वहां मौजूद लोगों के दिखाया गया और पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराई गई।

इससे पहले वाहनों की नीलामी कर चुका है विभाग

आबकारी विभाग ने शराब नष्ट करने से पहले इस इन प्रकरणों में बरामद हुए वाहनों की नीलामी भी की थी। 24 अगस्त को की गई नीलामी से महकमें को लगभग 41 लाख 50 हजार की रुपए की आय भी हुई थी। आज हुई कार्रवाई से पहले अपर कलेक्टर हरेन्द्र नारायण मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर अजय शर्मा और मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों के सामने शऱाब की 85 पेटी के उस बैच को भी दिखाया गया, जिसके बारे में अफवाह चल रही थी कि उसे नष्ट करने से पहले शराब निकालकर कोल्ड-ड्रिंक या सॉफ्ट ड्रिंक भरी गई थी। सहायक आबकारी आयुक्त दीपम् रायचुरा के अनुसार अवैध शराब के खिलाफ भविष्य मे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें- VIDEO : भोपाल में चयनित पटवारियों को पुलिस ने मारे लात-घूंसे, जबरन अपनी गाड़ी में बैठाया, नियुक्ति पाने के लिए युवा कर रहे थे आंदोलन

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button