ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

VIDEO : भोपाल में चयनित पटवारियों को पुलिस ने मारे लात-घूंसे, जबरन अपनी गाड़ी में बैठाया, नियुक्ति पाने के लिए युवा कर रहे थे आंदोलन

भोपाल। राजधानी के नीलम पार्क में नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे चयनित पटवारियों के साथ पुलिस की बर्बरता सामने आई है। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बरसाए डंडे और लात-घूंसे भी मारे। इतना ही नहीं चयनित अभ्यर्थियों की पिटाई के साथ उन्हें जबरन पुलिस वेन में भरकर ले गए। पुलिस का कहना है चयनित पटवारियों ने धरना-प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं ली थी। अब इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरा है।

बड़ी संख्या में भोपाल पहुंचे थे चयनित पटवारी

दरअसल, मध्य प्रदेश के चयनित पटवारी रविवार को भोपाल पहुंचे। 8000 से ज्यादा युवा नीलम पार्क में धरने पर बैठे थे। चयनित पटवारी प्रदर्शन कर जॉइनिंग की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उपनिरीक्षक और शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के अनुसार जांच के साथ समानांतर रूप से नियुक्ति प्रक्रिया चलाई जाए। यदि कोई दोषी पाया जाए तो उन्हें चिन्हित करके उन पर कार्रवाई की जाए। उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची में स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए। तभी पुलिस ने उसके साथ बर्बरता की।

लात-घूंसे का वीडियो हुआ वायरल

इधर, चयनित अभ्यर्थियों की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, वीडियो वायरल में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी किस तरह से प्रदर्शनकारियों पर लात-घूंसे चला रहे हैं। पुलिस जवानों ने पीछे से कुछ अभ्यर्थियों को लात मारे, तो किसी की रहपटों से पिटाई की।

न्याय मांगने पर पुलिस से लात और डंडों से कराई पिटाई : कांग्रेस

इधर, कांग्रेस ने वीडियो को शेयर कर लिखा- शिवराज का असली चेहरा देखिए। शिवराज ने पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाला कर लिया। चयनित पटवारी अभ्यर्थी जब न्याय मांगने आये तो शिवराज ने पुलिस भेजकर लात और डंडों से पिटाई करवा दी। शिवराज जी, अपनी लात पर जरा क़ाबू रखिए। जनता अपनी पर आई तो नवंबर तक पहुंचना भी मुश्किल होगा।

ये भी पढ़ें- MP में मानसून की बेरुखी : किसान परेशान… CM शिवराज ने बुलाई बड़ी बैठक; वर्षा के लिए कल महाकाल मंदिर में करेंगे विशेष पूजा-अर्चना

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button