भोपाल। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज इंदौर से मप्र से निकले नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे सड़कों का लोकार्पण तथा भूमि पूजन करेंगे। भोपाल से ब्यावरा जाने वाले नेशनल हाइवे-12, मुबारकपुर से ब्यावरा 97 किमी फोर लेन सड़क का निर्माण 897 करोड़ रुपए और ग्वालियर से झांसी होकर खजुराहो जाने वाले फोर लेन का निर्माण 2,209 करोड़ रुपए में कराया गया है। मप्र की 4,736 करोड़ की सड़कों का लोकार्पण और 4,841 करोड़ की सड़कों का भूमिपूजन किया जाएगा।
इन महत्वपूर्ण सड़कों का होगा लोकार्पण
- बमीठा से सतना, टू लेन कार्य, दूरी 98 किमी और लागत 191 करोड़।
- पेंच टाइगर रिजर्व से निकले सिवनी-नागपुर मार्ग में फ्लाईओवर व 14 अंडरपास सहित 4 लेन, लागत 968 करोड़
- शुजालपुर से आष्टा: टू लेन 44 किमी, लागत 236 करोड़
- इंदौर 6 लेन वाइपास पर स्ट्रीट लाइट एवं सर्विस रोड का शुभारंभ
- इंदौर-बैतूल रातापानी से निकले मार्ग का संधारण 310 किमी, लागत 152 करोड़।
इन सड़कों का होगा भूमि पूजन
- माछलिया घाट: फोर लेन 16 किमी, लागत 323 करोड़
- बलवारा से बोरगांव मार्ग, फोरलेन 98 किमी, लागत 1,868 करोड़
- जबलपुर से भोपाल: नौरादेही सेंचुरी, फोरलेन 12 किमी, लागत 176 करोड़
- भोपाल में फ्लाईओवर: भोपाल चौराहे से इंदिरा गांधी चौक, 2 किलोमीटर, लागत 155 करोड़
- सागर से मोहरीद्व फोर लेन मार्ग, 42 किलोमीटर , इसकी लागत 791 करोड़ रुपए।