रविवार सुबह हबीबगंज इलाके में नूतन कॉलेज के पास तेज रफ्तार कार पलट गई। हादसे में कार सवार 3 महिलाओं समेत 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस दौरान मौके से गुजर रहे पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने अपनी कार से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों ने आलोक शर्मा को बताया कि वे कोलार के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के समय कार की रफ्तार तेज थी। इस बीच वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर पलट गई। बता दें कि कार तीन पलटी खाने के बाद सड़क किनारे जाकर पलटी।