ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Vidisha News : सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराई यात्री बस, 9 घायल

विदिशा। शनिवार सुबह विदिशा के रोजरू गांव में सड़क हादसा हुआ। सिरोंज से बासौदा जा रही मालवा कंपनी की बस सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में 9 यात्री घायल हो गए। ओवरटेक करने के दौरान हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

सामने से ट्रक आता देख बस को किया साइड

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी, बस का ड्राइवर तेज रफ्तार में कंटेनर को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। तभी सामने से एक ट्रक आता देख ड्राइवर ने बस को साइड में किया, जिससे बस कंटेनर से टकरा गई। घटना शनिवार सुबह करीब पौने दस बजे की है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालने में मदद की। एक युवक बुरी तरह बस में फंसा हुआ था, जिसे ग्रामीणों ने काफी मेहनत के बाद बाहर निकाला गया।

घायलों को बासौदा अस्पताल में कराया भर्ती

ग्रामीणों की तत्परता और सहयोग की वजह से घायलों को जल्दी बाहर निकाला जा सका। हादसे के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बासौदा के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इधर, बासौदा के एसडीओपी मनोज मिश्रा ने बताया कि मालवा कंपनी की बस सिरोंज से बासौदा की ओर जा रही थी। हादसे में घायल हुए 9 यात्रियों का इलाज बासौदा अस्पताल में किया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके।

संबंधित खबरें...

Back to top button