
सिंगरौली। प्रदेश के में सड़क हादसे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस दौरान सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र के भलुगढ़ में बाइक सवार दो युवक को हाइवा ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वाहन जब्त कर चालक की तलाश में जुट गई है।
बाइक से उछलकर दूर जा गिरा युवक
जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार रामसेवक यादव (22) निवासी पोड़ी कछार थाना सरई अपने दोस्त किशन सिंह राजपूत (22) निवासी नौढ़िया के साथ बरगवां बाजार से गोरबी जा रहे थे। इस दौरान दोनों युवक जब भलुगढ़ के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे हाइवा नंबर MP 66 H 2489 से भिड़ंत हो गई। ये हादसा सोमवार देर शाम का बताया जा रहा है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रामसेवक बाइक से उछलकर दूर जा गिरा और किशन सिंह हाइवा में बाइक सहित फंस गया, जिसे हाइवा चालक दूर तक घसीटता हुआ ले गया।
हादसे के बाद लोगों ने लगाया जाम
हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जिससे वाहनों की आवाजाही काफी देर तक बंद रही। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा लोगों को शांत कराया और सड़क पर लगाए गए जाम को खुलवाया।
चालक की तलाश में जुटी पुलिस
बरगवां थाना प्रभारी शिव पूजन मिश्रा ने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाले हाइवा को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। साथ ही दोनो शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया जा रहा है। हादसे के बाद हाइवा चालक सड़क किनारे वाहन खड़ा कर फरार हो गया।