
मप्र में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सीधी जिले में बुधवार को ट्रक ने एक बाइक सवार दंपति को टक्कर मारी दी। जिसमें पति की मौके पर मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।
पत्नी को लेकर घर जा रहा था पति
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार अजय साकेत अपनी पत्नी को लेकर अपने घर ठोगा जा रहे थे। जहां भदौरा के पास हादसा हो गया। जिसमें अजय साकेत पिता दीनदयाल साकेत (22) ग्राम ठोगा की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी खुशबू साकेत गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल सीधी उपचार के लिए भेज दिया है।
ट्रक मौके से फरार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि टक्कर मारने के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। मृतक के परिवार वालों को हादसे सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के लिए शव को नजदीकी के अस्पताल ले जाया गया।
पहले भी हो चुके हादसे
स्थानीय लोगों का कहना है कि भदौरा के इस मोड़ पर इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। इस बार फिर ये हादसा तेज रफ्तार होने की वजह से हो गया। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: नदी में मिला पटवारी का शव, तहसीलदार लापता; सीहोर में कार सहित बहे थे दोनों