मध्य प्रदेश

रतलाम में सड़क हादसा : लोडिंग वाहन ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, पति की घटनास्थल पर मौत

जिले के परवलिया के पास सड़क हादसा हो गया है। तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। इस हादसे में पति ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर ढोढर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में महिला को जावरा शासकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

लोडिंग वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज

घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक कैलाश जाट और उनकी पत्नी पिपलिया मंडी क्षेत्र में एक गमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पंचेड़ से बाइक पर निकले थे। तभी अचानक रास्ते में परवलिया गांव के पास एक लोडिंग वाहन उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें कैलाश जाट की मौके पर मौत हो गई। उनकी पत्नी की हालत गंभीर है। फिलहाल पुलिस ने लोडिंग वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मध्यप्रदेश से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button