
मप्र की सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ते वाहन हादसों का शिकार हो रहे हैं। रायसेन में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक परिवार की कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 3 लोग गंभीर और 4 लोग घायल हो गए, इसमें बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गाय को बचाने पेड़ से टकराई कार
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को भोपाल से गैरतगंज के ग्राम पटी में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे रजक परिवार की कार एमपी 04 वी 023 की अमरावत घाटी पर हादसे का शिकार हो गई। दरअसल, गाय को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे में ये हुए घायल
राहगीरों ने हासदे की सूचना डायल-100 को दी। सूचना पर पहुंची डायल-100 ने सभी घायलों को को जिला अस्पताल पहुंचाया। इस घटना में कार में सवार छेदीलाल रजक, यशोदा रजक(60), नीतू रजक(55), अमिताभ रजक(35), आराध्या(40), आयुषी और अनुष्का रजक को भी चोट आई है।