राष्ट्रीय

लखीमपुर खीरी में दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रक और बस में भीषण टक्कर से 8 लोगों की मौत, CM योगी ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक प्राइवेट बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, निजी बस सुबह करीब 8 बजे धौरहरा से लखीमपुर के लिए रवाना हुई थी। वहीं ट्रक लखीमपुर से बहराइच की ओर जा रही थी। तभी अचानक जोरदार बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस के परखच्चे उड़ गए, वहीं ट्रक पलट गया।

लखीमपुर खीरी में बस और ट्रक की टक्कर से 8 लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- ललितपुर : ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में 4 की मौत, 12 घायल; CM योगी ने जताया दुख

CM योगी ने शोक व्यक्त किया

लखीमपुर खीरी में सड़क दुर्घटना से हुई जनहानि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने तथा घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था हेतु निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

ये भी पढ़ें- लखनऊ में भीषण सड़क हादसा: तालाब में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 10 लोगों की मौत… कई घायल; सीएम योगी ने जताया दुख

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button