
खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में सनावद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार 4 युवकों की मौत हो गई। सभी भोंगावा गांव के रहने वाले थे। सभी भोंगावा से बेड़िया मजदूरी करने के लिए जा रहे थे और हादसे का शिकार हो गए।
ओवरटेक करने में हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, हादसे के समय बस बाइक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। तभी बाइक बस की चपेट में आ गई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वे सभी भोंगावा गांव के रहने वाले थे और किसी काम से बेड़िया जा रहे थे।
हादसे में इनकी हुई मौत
मृतकों की पहचान लोकेंद्र (23), विकास (20), पप्पू (50) और दिनेश (23) के तौर पर हुई है। सभी मृतक खंडवा जिले की पुनास तहसील के भोंगावा गांव के रहने वाले थे। सभी पेशे से मजदूर बताए जा रहे हैं।
मजदूर करने बेड़िया जा रहे थे चारों
हादसे की सूचना मिलते ही सनावद थाना पुलिस और प्रशासनिक आमला घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी एवं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार चारों युवक मजदूर करने बेड़िया जा रहे थे। इस दौरान सनावद थाना क्षेत्र के एकता नगर के पास हादसे का शिकार हो गए।
ये भी पढ़ें: इंदौर में दर्दनाक सड़क हादसा : बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर मौत; बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया