
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार 3 वनकर्मियों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, एक घायल हो गया है। तीनों मृतक वनकर्मी सिंगाजी रेंज में पदस्थ थे।
पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार
जानकारी के मुताबिक, रविवार को सिंगाजी से ड्यूटी पर बुरहानपुर जा रहे थे। तभी पिपलोद थाने के अंतर्गत आने वाले कुमठा गांव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार वनकर्मी सूर्यकांत मेहरा, हिमांशु वर्मा और जगदीश मारू की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हैं।
कार की रफ्तार अधिक होने से टकराने के बाद इंजन बाहर गिर गया। वहीं कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।
ये भी पढ़ें: MP के NH-30 पर भीषण हादसा : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से पलटीं चार बसें, जानें पूरा घटनाक्रम