
गुना। अनाज से भरे ट्रक ने तहसीलदार की गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके साथ ही ट्रक गाड़ी पर ही पलट गया। इससे वाहन में सवार तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारी घायल हो गए। तहसीलदार को आइसीयू में भर्ती कराया है। बुधवार को सभी लोग एक जमीनी विवाद के निराकरण के लिए गए थे, लौटते समय हादसा हो गया।
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, तहसीलदार अनुराग जैन राजस्व अमले में शामिल आरआई कुलदीप गुप्ता और पटवारी महेंद्र रघुवंशी के साथ पगारा में जमीन विवाद सुलझाने गए थे। वह विवाद सुलझाकर वापस गुना लौट रहे थे। इसी दौरान शाम करीब 5:30 बजे सामने से आ रहे अनाज से भरे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी और फिर ट्रक गाड़ी पर ही पलट गया। इससे उनकी कार भी पलट गई। ट्रक के पलटते ही मक्के से भरी बोरियां कार के ऊपर गिर गईं।
अस्पताल पहुंचे कलेक्टर सहित अधिकारी
इस हादसे में तहसीलदार सहित आरआई व पटवारी भी दब गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला। सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां नायब तहसीलदार की गंभीर हालत को देखते हुए आईसीयू में भर्ती किया है। अस्पताल में कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह सहित अधिकारी भी पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें- Indore News : डिजिटल हाउस अरेस्ट मामले में राजस्थान से गिरफ्तार आरोपी ने किए कई बड़े खुलासे
One Comment