
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में 8 विकेट से हरा दिया। जोहान्सबर्ग स्टेडियम में जोरदार प्रदर्शन करते हुए अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने मिलकर 9 विकेट झटके। वहीं, अपना पहला मैच खेल रहे साई सुदर्शन ने फिफ्टी लगाकर टीम को जीत के पार पहुंचाया। भारत से श्रेयस अय्यर ने भी 52 रन बनाए।
116 रन ही बना सकी अफ्रीकी टीम
न्यू वांडरर्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम 27.3 ओवर में 116 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। अर्शदीप को 5 और आवेश को 4 विकेट मिले। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.3 ओवर में मात्र 116 रनों पर सिमट गई। 117 रन का टारगेट भारत ने 16.4 ओवर में केवल 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।
अर्शदीप बने प्लेयर ऑफ द मैच
सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। अर्शदीप को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। पहले वनडे में जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा वनडे 19 दिसंबर को केबेरा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से शुरू होगा।
ये भी पढ़ें – दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित मैच में भारत को पांच विकेट से हराया