
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कुठला थाना क्षेत्र के चाका बायपास के पास बाइक सवार पति-पत्नी को बस ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद पत्नी की गोद में बैठा डेढ़ साल का मासूम उछलकर गिरा और बस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, कटनी के बड़वारा थाना अंतर्गत पठरा इलाके के रहने वाले भानु काछी (25 वर्षीय) की बाजार में कपड़े की दुकान है। सोमवार सुबह करीब 10 बजे वह पत्नी बिंदिया और डेढ़ साल के बेटे को लेकर बाइक से कटनी आ रहे थे। तभी अचानक चाका बायपास के पास मैहर की ओर से आ रही बस ने ओवरटेक करते हुए बाइक को टक्कर मार दी।
ये भी पढ़ें- इंदौर में बस ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत
बस चालक मौके से फरार
घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा में नायब तहसीलदार की पत्नी ने लगाई फांसी, 3 साल पहले हुई थी शादी