
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में बुधवार को सड़क हादसा हो गया। दरअसल, अनूपपुर जिले से 40 यात्रियों को लेकर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जा रही बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि, 30 यात्री घायल हुए हैं। जिसमें से 8 गंभीर घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। बाकी घायलों को गंगेव सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे हैं।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा गढ़ थाना अंतर्गत टिकुरी 32 गांव से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 30 पर बुधवार सुबह 3.30 बजे हुआ है। गढ़ थाना पुलिस ने बताया कि अनूपपुर से रीवा के रास्ते बस क्रमांक MP18P0699 उत्तरप्रदेश के प्रयागराज की ओर जा रही थी। जैसे ही बस टिकुरी ओवर ब्रिज के पास पहुंची। तभी अचानक सामने खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। बता दें कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बस चालक और एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- VIDEO : राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शहडोल जा रही बस पलटी, एक की मौत; 30 से ज्यादा घायल
हादसे में रीवा RTO की बड़ी कार्रवाई
हादसे के बाद रीवा आरटीओ मनीष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और उन्होंने गढ़ क्षेत्र के टिकुरी 32 में दुर्घटनाग्रस्त बस क्रमांक MP18P0699 का तत्काल प्रभाव से फिटनेस निरस्त कर दिया है। बता दें कि उक्त बस शहडोल परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड है। इसकी फिटनेस 24 मार्च 2024 तक और बीमा 8 अगस्त 2023 तक पाया गया है। परमिट 8 फरवरी 2023 तक जारी है। फिलहाल, ओवरलोडिंग सहित अन्य विषयों की जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें- सलकनपुर विजयासन देवी मंदिर में चोरी, नोटों से भरी बोरियां उठाकर ले गए चोर
मृतकों और घायलों की हुई पहचान
हादसे में बस चालक रामराज (62 वर्षीय) निवासी बनारस यूपी और शहडोल निवासी रजक (25 वर्षीय) की मौत हो गई है।
जबकि घायलों में गुलन सिपथैन पति खुरसीद अहमद (30 वर्षीय) निवासी नौरोजाबाद उमरिया, शुभम जायसवाल पुत्र संतलाल जायसवाल (29 वर्षीय) निवासी चाकघाट, रिगवाना पति फारूख अहमद (50 वर्षीय) निवासी प्रयागराज, अनिल द्विवेदी पुत्र शंभू प्रसाद द्विवेदी (49 वर्षीय) निवासी चाकघाट, सुबेदार मौर्या पुत्र कालूराम मौर्या (40 वर्षीय) निवासी बदलापुर जबलपुर, शंकरलाल पुत्र तेरसू (60 वर्षीय) निवासी गौरा खौधियारा, शिवशंकर पुत्र रनरकलहा (29 वर्षीय) निवासी लोत्तरा, तनुजा बेग पति सिरूद्दीन सिद्दीकी (36 वर्षीय) निवासी नौरोजाबाद उमरिया, रमेश गडरिया पुत्र दौलत प्रसाद (50 वर्षीय) निवासी भन्नी भामाराहा, अमन कुमार पुत्र मनोज कुमार (17 वर्षीय) निवासी हापुड़ यूपी, रिजवान अहमद पुत्र मोहम्मद मुसा (21 वर्षीय) निवासी अकबरपुर पटना, संजय गुप्ता पुत्र चंद्रिका पीडी गुप्ता (32 वर्षीय) निवासी अनूपपुर आदि शामिल हैं।