
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार सुबह सड़क हादसा हो गया। सुबह 8 बजे गांगीवाड़ा टोल प्लाजा के पास ट्रक और यात्रियों से भरी बस की टक्कर हो गई। इस हादसे में करीब 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, बस दमुआ से नागपुर के लिए निकली थी। छिंदवाड़ा पहुंचने से पहले ही गांगीवाड़ा टोल प्लाजा के पहले मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। हादसे के बाद बस का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा में नायब तहसीलदार की पत्नी ने लगाई फांसी, 3 साल पहले हुई थी शादी
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों व बस में बैठे अन्य यात्रियों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी गई।
ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा : घर में आग लगने से एक मासूम की मौत, परिवार के 4 लोग झुलसे; सांसद नकुलनाथ ने जताया दुख