राष्ट्रीय

जेवर से चुनाव नहीं लड़ेंगे RLD-SP प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना, नामांकन लिया वापस

उत्तर प्रदेश में सपा और RLD गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। तीन दिन पहले नामांकन दाखिल करने वाले सपा-RLD गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने अपना नाम वापस ले लिया है। बता दें कि अवतार सिंह गौतमबुद्ध नगर की जेवर विधानसभा सीट से प्रत्याशी थे। उन्होंने जेवर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। हालांकि उनकी जगह इंद्रवीर सिंह भाटी को प्रत्याशी बना दिया गया है।

क्या है वजह ?

अवतार सिंह भड़ाना ने कोरोना संक्रमित होने के चलते नाम वापस लेने की बात कही है। इस बात की जानकारी उनके वकील ने दी और कहा कि अवतार सिंह भड़ाना जेवर विधानसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का ये फैसला लिया है।

4 बार सांसद रहे हैं अवतार सिंह

जानकारी के मुताबिक, अवतार सिंह भड़ाना की गुर्जर मतदाताओं में काफी पकड़ है। बता दें कि कुछ समय पहले ही वे राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हुए थे। वे 4 बार सांसद रह चुके हैं। 2017 में उन्होंने मीरापुर सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी। उनके पार्टी छोड़ने को बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा था। माना जाता है कि उन्होंने पश्चिमी यूपी में बीजेपी को काफी मजबूत किया। फरीदाबाद के रहने वाले भड़ाना वहां से सांसद भी रह चुके हैं। वे मेरठ से भी लोकसभा सांसद रह चुके हैं।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button