क्रिकेटखेलताजा खबर

ऋषभ पंत पर मंडराया बैन का खतरा! BCCI ने लगाया 24 लाख का जुर्माना, जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर वही गलती दोहरा बैठे जिसकी वजह से उनके खिलाफ पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। स्लो ओवर रेट की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ-साथ टीम पर भी अब जुर्माना लगाया है। इस मैच में स्लो ओवर रेट की वजह से उन पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

पंत पर लग सकता है बैन?

स्लो ओवर रेट की वजह से ऋषभ पंत पर बैन का खतरा मंडरा रहा है। अगर दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक मैच में और यही गलती दोहराती है तो यह उसकी तीसरी गलती होगी और ऐसे में कप्तान पर एक मैच का प्रतिबंध लगता है।

सभी 11 खिलाड़ियों पर लगा फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना

BCCI ने बयान में कहा कि पंत पर धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगा है। दिल्ली कैपिटल्स ने CSK के खिलाफ भी धीमी ओवर गति रखी थी और KKR के खिलाफ उसे दूसरी बार दोषी पाया गया। बयान में आगे कहा गया कि IPL की आचार संहिता के अंतर्गत यह सीजन में दिल्लीय कैपिटल्स का दूसरा अपराध था। पंत पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगा। इसके अलावा प्लेइंग 11 के बाकी खिलाड़ियों, जिसमें इंपैक्टस प्लेयर भी शामिल है, सभी पर 6 लाख रुपए या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा।

IPL में दिल्ली का हाल बेहाल

विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 272 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम 17.2 ओवर में 166 रन पर सिमट गई। यह दिल्ली की 4 मैचों में तीसरी हार है। इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर आ गई है। वहीं, कोलकाता ने जीत की हैट्रिक लगाई। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना अगला मुकाबला 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।

ये भी पढ़ें- नारायण की आक्रामक बल्लेबाजी केकेआर ने दिल्ली को 106 रन से हराया

संबंधित खबरें...

Back to top button