बॉलीवुडमनोरंजन

ऋचा चड्ढा ने भारतीय सेना का मजाक उड़ाया, लोगों ने फटकारा; ट्रोल होने के बाद मांगी माफी

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भारतीय सेना का मजाक उड़ाते हुए एक ट्वीट किया था- Galwan Says Hi। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें फटकारा। इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि रिचा चड्ढा को माफी मांगनी पड़ी। इसके साथ ही गलवान पर किए गए अपने ट्वीट को भी उन्होंने डिलीट कर दिया है।

बीजेपी नेता ने की कानूनी कार्रवाई की मांग

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी इस ट्वीट को शर्मनाक बताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ऋचा चड्ढा जैसी 3rd grade बॉलीवुड अदाकारा ओछे पब्लिसिटी स्टंट के लिये भारतीय सेना का अपमान कर रही  हैं। ऋचा चड्ढा कांग्रेस और राहुल गांधी की उपासक हैं इसलिए उनकी इस ट्वीट में भारत विरोधी सोच साफ नजर आती है। मैं मुंबई पुलिस से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करता हूं।

ऋचा चड्ढा के विरोध में उतरे अक्षय कुमार

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार ने ऋचा चड्ढा के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट किया है। अपने इस ट्वीट में अक्षय ने लिखा कि ये देखकर दुख होता है। हमें कभी भी अपने आर्म्ड फोर्सेज के प्रति इतना एहसान फरामोश नहीं होना चाहिए। वो हैं तो आज हम हैं।

ये भी पढ़ें- Vikram Gokhale Health Update: वेंटिलेटर पर हैं एक्टर विक्रम गोखले, बेटी ने निधन की खबर बताई अफवाह

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, ऋचा चड्ढा ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस लेने के आदेश को पूरा करने के लिए तैयार हैं। हम सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। हम जल्द ही ऑपरेशन पूरा करेंगे। लेकिन, इस मामले पर ऋचा चड्ढा ने जो कहा वो हर भारतीय के लिए हैरान करने वाला था।

ऋचा चड्ढा ने सेना के अधिकारी के बयान के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा-Galwan says hi। ऋचा चड्ढा की प्रतिक्रिया भारतीयों को पसंद नहीं आई और उन्होंने एक्ट्रेस ट्रोल करना शुरू कर दिया। ऋचा चड्ढा का ट्वीट सामने आते हैं वायरल हो गया। एक्ट्रेस के ट्वीट पर हंगामा हो रहा है। ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस ने गलवान में शहीद हुए हमारे जवानों का मजाक उड़ाया है। ट्रोलिंग के बाद ऋचा चड्ढा ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन इस मामले पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है।

मनोरंजन से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button