
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के सेना के खिलाफ सोशल मीडिया पर किए गए ट्वीट से शुरू हुए विवाद की एंट्री अब मध्य प्रदेश में भी हो गई है। इस मामले में शनिवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया। गृह मंत्री ने नसीहत देते हुए कहा कि ऋचा चड्ढा जी यह सेना है सिनेमा नहीं है। रील लाइफ और रियल लाइफ में अंतर होता है। सेना का सम्मान करना सीखें।

गृह मंत्री ने कहा- फर्क करना समझो
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को गुजरात के बनासकांठा से बयान जारी किया। गृह मंत्री ने कहा- ऋचा चड्ढा जी यह सेना है, सिनेमा नहीं। रील लाइफ और रियल लाइफ में अंतर होता है। आपकी सेना के खिलाफ टिप्पणी देश के राष्ट्र भक्तों को आहत करने वाली हैं।
कभी माइनस 45, 40 और 30 ट्रेम्प्रेचर में रहकर तो देखो, तब सेना का श्रम और बलिदान समझ में आएगा। 45 डिग्री लू के थपेड़े में रहकर तो देखिए। अनेक राष्ट्रभक्तों के मन को पीड़ा हुई है आपके बयान से…। श्रद्धा के 35 टुकड़े हो गए, एक शब्द नहीं निकला आपकी जुबान से…। ये आपकी टुकड़े – टुकड़े वाली मानसिकता को प्रदर्शित कर रही है। जैसा खाएंगी अन्न, वैसा ही तो होगा मन। मेरे पास शिकायत आई है। इस मामले में पुलिस को कानूनी विशेषज्ञों से राय लेने के लिए कहा है। उन्होंने अभिनेत्री को सेना और सिनेमा में फर्क करना सीखने की बात कही।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, ऋचा चड्ढा ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस लेने के आदेश को पूरा करने के लिए तैयार हैं। हम सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। हम जल्द ही ऑपरेशन पूरा करेंगे। लेकिन, इस मामले पर ऋचा चड्ढा ने जो कहा वो हर भारतीय के लिए हैरान करने वाला था।
ऋचा चड्ढा ने सेना के अधिकारी के बयान के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा-Galwan says hi…। ऋचा चड्ढा की प्रतिक्रिया भारतीयों को पसंद नहीं आई और उन्होंने एक्ट्रेस ट्रोल करना शुरू कर दिया। ऋचा चड्ढा का ट्वीट सामने आते हैं वायरल हो गया। एक्ट्रेस के ट्वीट पर हंगामा हो रहा है। ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस ने गलवान में शहीद हुए हमारे जवानों का मजाक उड़ाया है। ट्रोलिंग के बाद ऋचा चड्ढा ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन इस मामले पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है।
ऋचा चड्ढा के विरोध में उतरे ये सेलेब्स
ये भी पढ़ें: ऋचा चड्ढा ने भारतीय सेना का मजाक उड़ाया, लोगों ने फटकारा; ट्रोल होने के बाद मांगी माफी