एंटरटेनमेंट डेस्क। साल 2024 में बॉलीवुड के कईं सेलेब कपल पेरेंट्स बनने वाले हैं। यामी गौतम के बाद अब ऋचा चड्ढा और अली फजल के घर भी खुशियों ने दस्तक दे दीहै। जी हां, इस जोड़े के घर भी अब किलकारी जो गूंजने वाली है। दरअसल एक्ट्रेस ऋचा प्रेग्नेंट हैं। अली और ऋचा ने सोशल मीडिया पर अनोखे अंदाज में ये गुड न्यूज अपने फैंस के साथ शेयर की है।
1+1=3 !
अली ने अपने इंस्टा एकाउंट पर दो तस्वीरें पोस्ट की। एक तस्वीर में 1+1=3 लिखा है और दूसरी तस्वीर में ऋचा और अली साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा – “एक छोटी सी दिल की धड़कन हमारी दुनिया की सबसे तेज आवाज है।”
सेलेब्स और फैंस दे रहे बधाई
प्रेग्नेंसी की खबर सुनते ही फैंस और सेलेब्स इस कपल को जमकर बधाइयां दे रहे हैं। श्वेता बसु प्रसाद, श्रिया पिलगांवकर, हर्षिता गौर, करिश्मा तन्ना और सैयामी खेर सहित कई सेलिब्रिटी ने कपल की पोस्ट पर कमेंट करते हुए बधाई दी।
फुकरे फिल्म से बनी ऋचा-अली की जोड़ी
ऋचा और अली की पहली मुलाकात 2012 में फिल्म ‘फुकरे’ के सेट पर शूटिंग के दौरान हुई थी। अमूमन लड़का पहले प्रपोज करता है लेकिन यह कहानी थोड़ी उलटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋचा ने अली को प्रपोज किया था और इस प्रपोजल का जवाब देने में अली ने तीन महीने का वक्त लिया था। दोनों ने लगभग 5 साल तक अपने रिलेशन को सीक्रेट रखा।
2020 में दोनों ने की थी कोर्ट मैरिज
एक दूसरे को लंबे अरसे तक डेट करने के बाद ऋचा और अली ने मार्च 2020 में कोर्ट मैरिज की। इसके बाद दोनों ने रीति-रिवाजों के साथ भी शादी करने का फैसला लिया था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण शादी की डेट पोस्टपोन होती चली गई। फिर 2022 में फाइनली ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपनी फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में शादी की रस्में अदा कीं। कपल शादी पहले ही कर चुके थे, इसलिए बाद में सिर्फ मेंहदी, संगीत और बाकी रस्में ही हुईं।
कपल का वर्कफ्रंट
कपल के वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋचा, संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी में दिखने वाली हैं। ये फिल्म इस साल रिलीज होगी। वहीं, अली फजल की मिर्जापुर 3 और मेट्रो इन दिनों भी इस साल रिलीज होने जा रहीं हैं।