इंदौरमध्य प्रदेश

VIDEO : गौरव दिवस को लेकर बयानबाजी शुरू, खुद का अपमान भुलाने के लिए कांग्रेसियों को याद आया भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का अपमान

हेमंत नागले, इंदौर। वैसे तो कांग्रेस हमेशा से भाजपा पर कटाक्ष और प्रहार करती ही रहती है। लेकिन, 31 मई को होने वाले गौरव दिवस को लेकर 4 दिन पहले इंदौर रेसीडेंसी कोठी में बैठक हुई थी। वहीं बैठक में कांग्रेस के एक भी विधायक और एक भी जनप्रतिनिधि को नहीं बुलाने से अब कांग्रेस विधायक और नेताओं में खलबली सी मच गई है।

अपनी बेज्जती को ना बताते हुए कांग्रेस नेताओं ने उल्टा भाजपा के नेताओं पर ही कटाक्ष करते हुए कहा है कि भाजपा गौरव दिवस पर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे को ही बुलाना भूल गए, जिसके लिए लगातार कांग्रेस लीडर बयानबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।

बड़े नेताओं को इंदौर का गौरव तक नहीं मानती भाजपा

कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि गौरव दिवस पर इंदौर की पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन और पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे को बैठक में ना बुलाना भाजपा में अंतर्कलह साफ दिखाई देती है और यह गौरव दिवस पर इंदौर के उन वरिष्ठ नेताओं का अपमान है। वहीं भाजपा पर कटाक्ष करते हुए राकेश यादव ने कहा कि भाजपा इतने बड़े नेताओं को इंदौर का गौरव तक नहीं मानती है।

प्रदेश सचिव ने पूछा- यह सिर्फ कुछ विधायक का गौरव है?

यादव ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि आश्चर्य होता है कि यह गौरव दिवस क्या केवल इंदौर के कुछ विधायक का गौरव है या फिर इंदौर शहर का गौरव है। वहीं इंदौर शहर भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे पर भी प्रहार करते हुए राकेश यादव ने कहा कि शायद गौरव रणदिवे अपना जन्म दिवस मनाकर यह गौरव दिवस मना रहे हैं। वहीं शहर में लगातार भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे कई प्रशासनिक मीटिंग में भी सम्मिलित होते हैं, जिस पर भी राकेश यादव ने प्रश्न चिन्ह लगा दिए।

इस पूरे ही मामले में कांग्रेस के प्रदेश सचिव की बौखलाहट साफ दिखाई दी। भाजपा और प्रशासनिक अधिकारी कांग्रेस के जनप्रतिनिधि को पूरी तरह से भूल चुके हैं। देखना होगा कि इस पूरे मुद्दे पर अब भाजपा किस प्रकार से अपना जवाब कांग्रेस को देती है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button