ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

आरजीपीवी : वैल्युएशन और प्रैक्टिकल एलाउंस बढ़ा, लोकल कन्वेंस होगा दोगुना

एकेडमिक काउंसिल ने दी हरी झंडी, ईसी की बैठक में आज लगेगी मुहर

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि (आरजीपीवी) द्वारा वैल्युएशन और प्रैक्टिकल एलाउंस बढ़ाया जा रहा है। महंगाई को देखते हुए लोकल कन्वेंस दोगुना किया जाएगा। एकेडमिक काउंसिल की सोमवार को हुई बैठक में इसे हरी झंडी दे दी गई। बुधवार को विवि की कार्यपरिषद (ईसी) की बजट बैठक में इसके सहित डेढ़ दर्जन प्रस्ताव को मंजूरी के लिए रखा जाएगा। तकनीकी शिक्षक संघ, महंगाई को देखते हुए आंसरशीटों के वैल्युएशन, प्रैक्टिकल एलाउंस और लोकल कन्वेंस बढ़ाने की मांग कर रहा था।

परीक्षा नियमों का बनाया जाएगा पारदर्शी

विवि के एक्जाम कंट्रोलर प्रशांत जैन ने बताया कि परीक्षा और उसके नियमों को पारदर्शी बनाया जा रहा है। अभी तक परीक्षाओं के पहले विवि स्तर पर नियमों को पारित कर लिया जाता था। पहली बार परीक्षा केन्द्रों के नियमों को ईसी में रखकर अपू्रवल लिया जाएगा। इसके लिए परीक्षा केंद्रों का प्रॉपर फार्मेट तैयार किया गया है।

यह होगा नए मानदेय का शेड्यूल

  • आंसरशीट वैल्यूएशन (प्रति कॉपी) 15 रु से बढ़ाकर 20 रुपए
  • प्रैक्टिकल कन्वेंस (प्रति छात्र) 6 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए
  • लोकल कन्वेंस 150 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए किया जाएगा।

इनका कहना है

विवि के सालाना बजट के लिए बुधवार को ईसी की बैठक हो रही है। इसमें बजट समेत एकेडमिक काउंसिल से पास डेढ़ दर्जन प्रस्ताव रखे जाएंगे। मानदेय वृद्धि का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। -प्रो. सुनील कुमार, कुलपति, आरजीपीवी

संबंधित खबरें...

Back to top button