
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में रविवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कोतवाली तालबेहट अंतर्गत गांव बमोरी सर के पास नेशनल हाईवे 44 पर एक ट्रैक्टर और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 12 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे में घायल सभी लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से मजदूर बमोरी सर से तालबेहट जा रहे थे। तभी अचानक सुबह करीब 9 बजे तालबेहट कोतवाली क्षेत्र में ही बमोरी सर से निकलकर हाईवे पर हादसा हो गया। बता दें कि तालबेहट की ओर से सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ गया। ट्रॉली में महिलाओं समेत 20 से ज्यादा मजदूर सवार थे।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में दर्दनाक हादसा : ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे लोगों को रौंदा, 4 की मौत
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों के नाम पन्ना लाल पुत्र हीरालाल उर्म (42 वर्ष), किशन पुत्र तुलाराम उर्म (36 वर्ष), निरपत पुत्र घासीराम (50 वर्ष), आरती पत्नी जमुना (35 वर्ष) है। ये सब बमोरी सर के निवासी हैं। बता दें कि ये सभी मजदूर थे और फसल काटने के लिए ग्राम बम्होरी सर से तालबेहट आ रहे थे।
हादसे पर CM योगी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ललितपुर में हुए सड़क हादसे में जनहानि पर दुख जताया है। सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।