जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Rewa News : दोस्तों से बात करते-करते अचानक नीचे गिरा युवक और चली गई जान, हैरान कर देगा मौत का लाइव VIDEO

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें दोस्तों के साथ बैठकर हंसते-बोलते हुए एक युवक अचानक से नीचे गिर और उसकी जान चली गई। इस घटना का CCTV वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं डॉक्टर ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। यह घटना 20 अक्टूबर की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है।

दुकान में दोस्तों के साथ बैठकर कर रहा था बातचीत

दरअसल, प्रकाश सिंह बघेल (31) रीवा के बजरंग नगर का निवासी था। वह सिरमौर चौराहा स्थित एक दुकान में अपने चार दोस्तों के साथ बैठकर हंसी-मजाक कर रहा था। तभी अचानक प्रकाश ने सीने में तेज दर्द हुआ और वह अचानक सिर झुकाकर औंधे मुंह नीचे गिर पड़ा। दोस्तों ने तुरंत उसे उठाने की कोशिश की। उन्होंने उसे सीपीआर भी दिया और उसकी छाती पर कई बार थपथपाया। घबराए दोस्तों ने प्रकाश को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने मौत का कारण सडन कार्डियक अरेस्ट बताया।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें…

सदमे में परिजन और दोस्त

प्रकाश के भाई विनय सिंह बघेल ने बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ था। उसे किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं थी और वह रोजाना वर्क आउट भी करता था। ऐसे में उसकी अचानक मौत से परिवार और दोस्त सदमे में हैं।

(फाइल फोटो)

क्या होता है साइलेंट हार्ट अटैक

साइलेंट हार्ट अटैक बेहद खतरनाक और जानलेवा होता है। इसमें ना तो छाती में किसी प्रकार का कोई दर्द होता है और ना ही सांस ऊपर-नीचे होती है। अचानक से यह दर्द के बाद आता है और व्यक्ति को मौत की नींद सो जाता है। डॉक्टरों की माने तो लगातार बढ़ती उम्र के साथ-साथ डायबिटीज, वजन, हार्ट डिजीज और कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ जाता है।

हार्ट अटैक के लक्षण

  • सीने में दर्द व बेचैनी, उल्टी, पसीना और चक्कर आना
  • सांस लेने में परेशानी। जबड़े, गर्दन, कमर, हाथ या कंधों में दर्द

क्या होता है सीपीआर

कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) एक आपातकालीन चिकि​त्सा प्रक्रिया है। इसका उपयोग आमतौर पर हार्ट अटैक, व्यक्ति के डूबने सहित अन्य आपात स्थिति में किया जाता है। सीपीआर का मुख्य उद्देश्य शरीर में रक्त और ऑक्सीजन के प्रवाह को बनाए रखना है। इसके लिए छाती पर दबाव दिया जाता है, ताकि हृदय में रक्त प्रवाह शुरू हो सके। श्वांस मार्ग को साफ किया जाता है, ताकि हवा का प्रवाह ठीक से हो सके। व्यक्ति को मुंह से या किसी उपकरण के माध्यम से सांस दी जाती है।

CPR देने की सही प्रक्रिया

सीपीआर (CPR) एक जीवन रक्षक प्रक्रिया है, जिसे प्रशिक्षित पेशेवरों द्वारा ही किया जाना चाहिए। सीपीआर कंप्रेशन करने के लिए सबसे पहले रोगी को उसकी पीठ के बल किसी सख्त सतह पर लिटा देना चाहिए। फिर अपने हाथ की निचली हथेली को व्यक्ति की छाती के केंद्र पर निप्पल के बीच रखें। अपना दूसरा हाथ पहले हाथ के ऊपर रखें। अपनी कोहनियों को सीधा रखें और कंधों को सीधे अपने हाथों के ऊपर रखें। छाती को कम से कम 2 इंच (5 सेंटीमीटर) लेकिन 2.4 इंच (6 सेंटीमीटर) से अधिक नहीं दबाएं। कंप्रेशन करते समय अपने पूरे शरीर के वजन (सिर्फ अपनी बाहों का नहीं) का इस्तेमाल करें। एक मिनट में 100 से 120 कंप्रेशन की दर से जोर से पुश करें। (स्रोत: मेयोक्लिनिक)।

ये भी पढ़ें- Sehore Accident : भोपाल-इंदौर हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से घुसी यात्री बस, एक की मौत, 10 से अधिक घायल, सूरत से आ रही थी बस

संबंधित खबरें...

Back to top button