
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 4 साल के बच्चे की समोसा खाने के बाद तबियत बिगड़ गई, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस समोसे में आलू के साथ ही मरी हुई छिपकली थी, जिसकी वजह से समोसा खाने के बाद उसे उल्टियां शुरू हो गई और पेट में दर्द होने लगा। वहीं परिजनों की शिकायत पर जांच के बाद खाद्य विभाग ने होटल का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मामला गुरुवार (7 नवंबर) का है। बच्चे के परिजनों ने ढेकहा में संचालित सुरेश कुशवाह के होटल से समोसा खरीदा था, जो घर ले जाने के बाद श्रेयांस ने खाया। आधा समोसा खाने के बाद उसे टेस्ट अलग लगा। फिर बच्चे ने जब ध्यान दिया तो उसमें छिपकली का सिर और आंखें नजर आई। इसके बाद उसकी तबियत खराब होने लगी, परिजन तुरंत उसे लेकर संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर के अनुसार बच्चा अभी ठीक है।
होटल का लाइसेंस सस्पेंड
समोसे में छिपकली मिलने की शिकायत परिजनों ने पुलिस में की। जिसके बाद पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची। परिजनों ने पुलिस को फोटो और वीडियो दिए। वहीं खाद्य विभाग ने समोसे में छिपकली मिलने की शिकायत के बाद हमने होटल का निरीक्षण किया। मौके पर साफ-सफाई नहीं मिली। फिलहाल, लाइसेंस निलंबित कर होटल को बंद करवा दिया गया है। इसके साथ ही अधिकारी का कहना है कि, होटल संचालक को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। उस इन दिनों में व्यवस्थाओं को सही करना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो होटला का लाइसेंस परमानेंटली सस्पेंड कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Gwalior News : तेज रफ्तार डंपर ने ली युवक की जान, बाइक को 100 मीटर तक घसीटा, CCTV में कैद हुई घटना