जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

रीवा सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना चुरहटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रीवा-सेमरिया रोड पर मरहा गांव के पास हुआ। हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया।

क्या है पूरा घटनाक्रम?

चुरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि बाइक पर पांच लोग सवार थे, जब तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति का इलाज रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में जारी है। मृतकों की पहचान आशीष साकेत, शिव बहादुर साकेत, सागर साकेत और आशिक साकेत के रूप में हुई है। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि वे सभी जेरूका गांव के निवासी थे।

ग्रामीणों और परिजनों ने किया जाम

घटना के बाद ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। थाना प्रभारी मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

ये भी पढ़ें- ज्ञानेश कुमार बने नए मुख्य चुनाव आयुक्त, राहुल गांधी ने जताई असहमति, जानिए कांग्रेस को क्यों हो रही दिक्कत?

संबंधित खबरें...

Back to top button