
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। अदवा नदी में दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। हनुमना थाना अंतर्गत जड़कुर गांव की घटना बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण कर होमगार्ड के गोताखोरों व एसडीआरएफ की टीम को रीवा से बुलाया है। दोनों की तलाश जारी है।
नानी के साथ नदी में नहाने गए दोनों भाई
हनुमना थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह छोटा भाई सुशील सिंह पुत्र केशरी सिंह 7 वर्ष और बड़ा भाई संदीप सिंह पुत्र केशरी सिंह 10 वर्ष दोनों निवासी जड़कुर अदवा नदी में नानी के साथ नहाने गए थे। नानी कपड़े धोने में व्यस्त थी। तभी छोटा भाई खेल-खेल में नदी की तेज धार में बहने लगा। घटना देख बड़ा भाई बचाने दौड़ा। लेकिन छोटे भाई को न बचा सका। बल्कि कुछ देर बाद खुद नदी में बह गया है। जब तक नानी कुछ करती। तब तक पोते डूब चुके थे। हादसे के बाद नानी के चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण दौड़े। स्थानीय गोताखोरों को भी बुलाया गया, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण सफलता नहीं मिली।
अदवा बांध के पास सर्चिंग शुरू, कर्मचारी तैनात किए
अदवा बांध के गेट पर दोनों भाइयों की सर्चिंग के लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं। जिससे शव उत्तर प्रदेश के मिर्चापुर की तरफ बहकर न जाए। अब रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए रीवा से होमगार्ड और एसडीआरएफ टीम को स्टीमर मोटर बोट के साथ बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि जैसे ही रीवा की रेस्क्यू टीम पहुंची, तभी अंधेरा हो गया। ऐसे में अब शनिवार सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा।