
मैहर। रीवा लोकायुक्त टीम ने मंगलवार को मैहर तहसील कार्यालय में राजस्व निरीक्षक (आरआई) राघवेंद्र सिंह को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरआई ने नामांतरण और सीमांकन के नाम पर एक किसान से रिश्वत मांगी थी। पीड़ित किसान ने लोकायुक्त टीम को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
क्या है मामला?
दरअसल, कुशियारी निवासी किसान अनिल कुशवाहा ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके जमीन सीमांकन और नामांतरण के काम के बदले आरआई राघवेंद्र सिंह ने उनसे 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। किसान ने बताया कि पहली किस्त के तौर पर 30 हजार रुपए पहले ही दिए जा चुके थे। इसके बाद जब आरआई ने बाकी की 20 हजार रुपए की मांग की, तो अनिल कुशवाहा ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी।
तहसील कार्यालय में रंगे हाथों दबोचा
लोकायुक्त टीम ने शिकायत के आधार पर योजना बनाकर मैहर तहसील कार्यालय में जाल बिछाया। मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे जैसे ही आरआई राघवेंद्र सिंह ने किसान से 20 हजार रुपए लिए, लोकायुक्त की टीम ने मौके पर ही उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। वहीं इस मामले में लोकायुक्त टीम ने भेड़ा हल्का के पटवारी अरुण सिंह को भी आरोपी बनाया है। लोकायुक्त ने पटवारी अरुण सिंह के खिलाफ भी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। रीवा लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
2 Comments