
रीवा। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला बुधवार को रीवा जिले से सामने आया है। रीवा लोकायुक्त की टीम ने जिले की मनगवां तहसील के एक पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
आरोपी पटवारी ने खेत के सीमांकन करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। करवाई पूरी हो जाने पर पटवारी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
खेत सीमांकन के बदले मांगे थे रुपए
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता शैलेश द्विवेदी पिता शिव कुमार त्रिवेदी निवासी उलझी तहसील मनगवां ने गत दिनों लोकायुक्त में शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि पटवारी सियालाल साकेत पटवारी हल्का उलझी खेत सीमांकन के एवज में 8 हजार रुपए की मांग कर रहा है।
पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया
लोकायुक्त शिकायत का सत्यापन कराया। जांच में शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद बुधवार को योजना बनाकर पटवारी के निवास पर आवेदक को भेजा गया। वहीं लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी सियालाल साकेत पटवारी हल्का उलझी को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।
#रीवा_जिले की मनगवां तहसील के एक #पटवारी को #लोकायुक्त टीम ने 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, आरोपी पटवारी ने खेत के सीमांकन करने के एवज में मांगी थी घूस, देखें #VIDEO #Lokayukta #Patwari #Bribe #Rewa #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/2Fmqt4hhbb
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 5, 2023