
रीवा के जिला कोर्ट में शुक्रवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचे युवक और युवती के साथ मारपीट की गई। मामला लव जिहाद से जुड़ा बताया जा रहा है। युवक का कहना है कि उसके साथ कोर्ट में मौजूद कुछ वकीलों ने मारपीट की। इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवती को जीप से और युवक को स्कूटी पर बैठाकर थाने भिजवाया।
युवक ने वकीलों पर लगाया आरोप
मामले में युवक ने आरोप लगाया कि कोर्ट में मौजूद कुछ वकीलों ने पहले उसकी पहचान पूछी और फिर बेरहमी से पीटा। उसका कहना है कि उसने किसी भी तरह की झूठी पहचान नहीं बनाई थी, बल्कि वह कानूनी तरीके से शादी करने के लिए कोर्ट आया था। हालांकि कुछ लोगों का दावा है कि युवक ने अपनी असली पहचान छिपाकर युवती से शादी करने की योजना बनाई थी। जैसे ही इस बात की जानकारी वहां मौजूद कुछ लोगों को हुई तो वे भड़क गए और विवाद शुरू हो गया।
वकीलों ने कहा- युवक कर रहा था बहस
दरअसल शुक्रवार को कोर्ट में वकीलों की हड़ताल होने की वजह से पहले से ही दलील और बहस का काम ठप पड़ा था। वकील अपने चेंबर में बैठकर पुरानी फाइलें निपटा रहे थे। इसी बीच एक मुस्लिम युवक एक ब्राह्मण लड़की को लेकर एक वकील के चेंबर में जा पहुंचा। वकील ने उसे बताया कि स्टॉम्प पर शादी पूरी तरह प्रतिबंधित है। इस पर वकीलों से बहस करने लगा।
कोर्ट परिसर में मचा हंगामा
घटना की जानकारी मिलते ही कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने घटना को लेकर अलग-अलग दावे किए। विवाद बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक ने अपनी पहचान छिपाई थी या नहीं। साथ ही, जिन लोगों ने युवक पर हमला किया, उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। कोर्ट परिसर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया हैं।
ये भी पढ़ें- फ्लाइट में शिवराज सिंह चौहान को मिली टूटी सीट तो एअर इंडिया की बदइंतजामियों पर भड़के और लगा दी क्लास…