जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

पति-पत्नी एक बिस्तर पर लेटते हैं, लेकिन मोहब्बत मोबाइल से करते हैं, जब ऑनलाइन बच्चे होंगे तो… BJP सांसद का बयान सुनकर रह जाएंगे दंग

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा अपने अनोखे बयान से एक बार फिर सुर्खियों में है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। रीवा के इंजीनियरिंग कॉलेज की गोल्डन जुबली के मौके पर उन्होंने कहा कि आज पति-पत्नी एक बिस्तर पर होते हुए भी एक-दूसरे की तरफ पीठ करके मोहब्बत मोबाइल से करते हैं। जब 60 साल बाद बच्चे भी ऑनलाइन पैदा होंगे तो वो स्टील के होंगे या मांस और हड्डी के। सांसद का यह बयान सुनकर समारोह में मौजूद छात्र-छात्राओं और इंजीनियरों ने ठहाके लगाए।

यूनिवर्सिटी के समारोह में शामिल हुए बीजेपी सांसद

दरअसल, रीवा के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अपनी 60वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसे लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को यूनिवर्सिटी में आयोजित समारोह में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने भी शिरकत की। जहां उन्होंने 60वीं वर्षगांठ यानी कॉलेज के हीरक जयंती समारोह का फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रीवा संसदीय क्षेत्र के बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने ऐसा बयान दिया, जो अब सुर्खियों है।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

किसी के बिस्तर पर झांकने का प्रयास नहीं….

कार्यक्रम में सांसद सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि मैं आपसे आग्रह करूंगा कि आप इस पर विचार करें। आपके बनाए हुए हथियारों और औजारों से आज पति और पत्नी एक बिस्तर पर, मैंने किसी के बिस्तर पर झांकने का प्रयास नहीं किया, लेकिन लोग कहते है कि पति और पत्नी एक बिस्तर में लेटते हैं तो एक का मुंह दक्षिण की ओर होता है और एक का मुंह उत्तर की ओर होता है। वे मोबाइल से मोहब्बत करके उसी में आहें भरते है।’ ये आपका बनाया हुआ यंत्र है, जिसने पति-पत्नी को एक दूसरे के सामने मुंह करने की बजाय एक-दूसरे के विपरीत दिशा में मुंह कर दिया।

ऑनलाइन कर रहे शादियां

बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि ‘मैं सोच रहा था कि अब लोग शादियां भी ऑनलाइन करने लगे हैं। 50-60 साल बाद जब बच्चे भी ऑनलाइन पैदा होंगे। वो स्टील का बच्चा होगा या मांस और हड्डियों का बच्चा होगा? इस पर आज विचार करने की आवश्यकता है।’ वहीं नेताजी का ये बयान सुनकर कार्यक्रम में मौजूद छात्र भी जमकर ठहाके लगाते हुए नजर आए। अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- Morena News : लोकायुक्त ने सब-इंस्पेक्टर को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, आरोपी को जेल नहीं भेजने के एवज में मांगी थी घूस

संबंधित खबरें...

Back to top button