जबलपुरमध्य प्रदेश

रीवा में दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंदा, 2 महिलाओं की मौके पर मौत, युवक घायल

मप्र के रीवा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंद दिया। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि, युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज रीवा के अस्पताल में चल रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

मां और चचेरी बहन की मौत

जानकारी के मुताबिक, मऊगंज थाना क्षेत्र के कुशहई गांव के निवासी अजय चतुर्वेदी आज अपनी मां सुधा चतुर्वेदी और 20 वर्षीय चचेरी बहन प्राची सुधा के साथ बाइक से मऊगंज बाजार के लिए निकला था। इस दौरान बाइक जैसे ही पथरिया गांव स्थित नेशनल हाईवे पर पहुंची तभी सामने से आ तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर होने के बाद बाइक सवार तीनों लोग ट्रक के नीचे आ गए, जिसमें अजय चतुर्वेदी की मां और उसकी चचेरी बहन को ट्रक रौंदता हुआ आगे निकल गया। हादसे में दोनों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।

ट्रक चालक गिरफ्तार

वहीं घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है। मऊगंज पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया था। जहां हालत गंभीर होने पर उसे रीवा रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ें: इंदौर : ऑल इंडिया टॉप का जश्न मनाकर लौटी छात्राओं के साथ अभद्रता, युवकों ने फेंकी बियर

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button