ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Thalaivar 170 में लीजेंड्स का डबल डोज, बिग बी और रजनी सर करेंगे 33 साल बाद एक साथ काम, सेट से वायरल हुआ फोटो

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत अपनी आगामी फिल्म ‘थलाइवर 170’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि ये दोनों सुपरस्टार्स 33 साल बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। रविवार को प्रोडक्शन कंपनी ने एक फ्रेम में दोनों मेगास्टार की एक साथ तस्वीर साझा की और खुलासा किया कि मुंबई शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस तस्वीर ने फिल्म को लेकर दोनों के फैंस की एक्साइटमेंट बड़ा दी है।

रजनीकांत ने वैनिटी वैन से शेयर की थी फोटो

बीते दिनों रजनीकांत ने वैनिटी वैन से बिग बी के साथ की एक फोटो शेयर की थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “33 साल के बाद, मैं अपने गुरु, अमिताभ बच्चन के साथ टीजे ग्ननावेल द्वारा डायरेक्ट अपकमिंग फिल्म “थलाइवर 170” में फिर से काम कर रहा हूं। मेरा दिल खुशी से धड़क रहा है! अब फिल्म के सेट से दोनों का एक फोटो सामने आई है।

मुंबई शेड्यूल की शूटिंग हुई पूरी

लाइका प्रोडक्शन्स ने रविवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की एक तस्वीर शेयर की है। फोटो में बिग बी फोन चलाते नजर आ रहे हैं और रजनीकांत उनके कंधे पर हाथ रखे हुए फोन में देख रहे हैं। अब यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

लाइका प्रोडक्शन्स ने शेयर की फोटो।

लीजेंड्स का होने वाला है डबल डोज

फोटो को शेयर करते हुए लाइका प्रोडक्शन ने कैप्शन में लिखा- “जब सुपरस्टार और शहंशाह 33 साल बाद स्क्रीन पर #थलाइवर 170 रीयूनियन के सेट पर मिले! #थलाइवर170 लीजेंड्स का डबल डोज होने वाला है! रजनीकांत और अमिताभ बच्चन का मुंबई शेड्यूल पूरा हो गया।”

फिल्म ‘हम’ के सेट की फोटो।

आखिरी बार फिल्म ‘हम’ में नजर आए थे साथ

दोनों ही सुपरस्टार आखिरी बार फिल्म ‘हम’ में एक साथ नजर आए थे। यह फिल्म साल 1991 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म फैंस को खूब पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस सुपरहिट साबित हुई थी। उसका निर्देशन मुकुल एस आनंद ने किया था। अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के अलावा इस फिल्म में गोविंदा भी मुख्य भूमिका में थे।

(इनपुट – विवेक राठौर)

ये भी पढ़ें- ट्रोलर्स को Deepika Padukone ने दिया मुंहतोड़ जवाब, वीडियो जारी कर लोगों की बोलती की बंद

संबंधित खबरें...

Back to top button