
शार्क टैंक इंडिया में नजर आया होम सैलून सर्विस स्टार्टअप यस मैडम इस समय विवादों में घिर गया है। कंपनी पर आरोप है कि उसने कर्मचारियों के बीच एक सर्वे कर उनकी समस्याओं का पता लगाया और फिर जिन कर्मचारियों ने अपनी नौकरी को लेकर तनाव की बात कही, उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। इस घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, जिस कारण कंपनी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
कर्मचारियों को क्यों निकाला गया
यस मैडम की एक पूर्व कर्मचारी अनुष्का दत्ता ने इस छंटनी के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने लिंक्डइन पर पोस्ट कर बताया कि कंपनी ने 100 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया है। अनुष्का कंपनी में UX कॉपीराइटर के रूप में काम कर रही थीं।
सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा, “यस मैडम में क्या हो रहा है? पहले तो आप एक रैंडम सर्वे कराते हैं और फिर रातोंरात हमें नौकरी से निकाल देते हैं, क्योंकि हम तनाव महसूस कर रहे हैं? और सिर्फ मैं ही नहीं, 100 और लोगों को भी नौकरी से निकाल दिया है।”
अनुष्का ने शेयर किया ईमेल का स्क्रीनशॉट
अनुष्का ने अपने पोस्ट में कंपनी की ईमेल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। जिसमें लिखा था, “हाल ही में हमने एक सर्वे किया ताकि हम यह जान सकें कि काम पर आपको कैसा महसूस हो रहा है। आप में से बहुत सारे लोगों ने अपनी दिक्कतें साझा कीं, जिनका हम सम्मान करते हैं। हमारी कंपनी एक स्वस्थ और सपोर्टिव वर्क एनवायरमेंट बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
यहां तक ईमेल तो एक आर्दश ऑफिस का लग रहा है। ईमेल के अगले हिस्से ने सभी को चौंका दिया। कंपनी की एचआर मैनेजर अंशु अरोड़ा झा ने लिखा,”काम पर कोई तनाव में ना रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए हमने एक कठिन फैसला किया है कि हम उन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रहे हैं, जिन्होंने कहा था कि उन्हें जॉब पर स्ट्रेस है। यह तुरंत प्रभाव से लागू है और प्रभावित कर्मचारियों को और जानकारी अलग से भेजी जाएगी।”
सोशल मीडिया पर कंपनी की आलोचना
यह मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर नेटिजेंस ने कंपनी के इस कदम की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “गरीब की आंख फोड़ दी, ताकि वो गरीबी ना देख सके।” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “यही वजह है कि अब यूनियनों की जरूरत है।” नेटिजेंस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, इस तरह के सर्वे पर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है।
कंपनी की छवि पर पड़ सकता है गहरा असर
यस मैडम के इस फैसले से उसकी छवि को गहरा नुकसान पहुंचा है। कर्मचारी और उद्योग जगत इस कदम को अमानवीय बता रहे हैं। कंपनी की ओर से अभी तक इस विवाद पर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है।
ये भी पढ़ें- फिल्म का चढ़ा ऐसा खुमार… खुद को पुष्पा समझ बैठे युवक, दो गुटों ने थिएटर में की जमकर मारपीट