इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : BSNL के रिटायर्ड अधिकारी से 1 करोड़ 4 लाख की ठगी, शेयर मार्केट में निवेश का दिया झांसा, क्राइम ब्रांच ने 25 लाख रुपए किए रिकवर

इंदौर। शहर में शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर BSNL के रिटायर्ड अधिकारी से 1 करोड़ 4 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खातों को सीज किया और 25 लाख रुपए रिकवर कर लिए। फिलहाल, बाकी राशि के लिए पुलिस जांच कर रही है।

क्या है मामला?

दरअसल, इंदौर में एक रिटायर्ड BSNL अधिकारी से शेयर मार्केट में 15 दिनों में 100% मुनाफे का लालच देकर 1 करोड़ 4 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। क्राइम ब्रांच ने पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू की और ठगों के बैंक खातों को सील कर 25 लाख रुपए सुरक्षित करवा लिए। एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि पीड़ित को एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया था। मैसेज में ईशानी मेहता नामक महिला ने खुद को “एनडब्लूआईएल ब्रोकरेज कंपनी” के अर्जुन हिंदुजा की असिस्टेंट बताया। महिला ने शेयर मार्केट में निवेश करने पर प्रीमियम ब्रोकरेज सर्विस और 100% मुनाफे का लालच दिया।

मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करवाया

पीड़ित को एक लिंक भेजकर एक मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करवाया गया, जिसमें ट्रेडिंग और डिमेट अकाउंट खोला गया। पीड़ित ने डिस्काउंट पर आईपीओ के शेयर खरीदे। उन्हें बताया गया कि उनका निवेश 9 करोड़ 22 लाख 87 हजार 330 रुपए हो गया है। जब पीड़ित ने पैसे निकालने की बात कही तो उन्हें 1 करोड़ 13 लाख 48 हजार 9 रुपए टैक्स के रूप में जमा करने को कहा गया।

देखें वीडियो…

पीड़ित ने क्राइम ब्रांच से किया संपर्क

शंका होने पर पीड़ित ने क्राइम ब्रांच से संपर्क किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ठगों के खातों को सील कर दिया और 25 लाख रुपए सुरक्षित करवा लिए। फिलहाल बाकी राशि की रिकवरी और ठगों की पहचान के लिए जांच जारी है। वहीं पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि ऑनलाइन शेयर मार्केट या निवेश के नाम पर आने वाले अनजान कॉल और मैसेज से सतर्क रहें। किसी भी निवेश से पहले कंपनी की पूरी जांच करें।

संबंधित खबरें...

Back to top button