
इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में 15 अगस्त की रात एक फरियादी द्वारा थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराई गई कि उसके 20 वर्षीय भतीजे का अपहरण हो गया है। इस दौरान अपहरणकर्ता लगातार फोन पर 5 लाख रुपए की फिरौती मांग रहा है। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत फिरौती मांगने वाले आरोपी की कॉल डिटेल निकाली, जिसकी लोकेशन भोपाल के नजदीक की मिली। पुलिस ने आनन-फानन में देर रात एक टीम को रवाना कर आरोपी को गिरफ्तार किया और किडनेप हुए छात्र को सुरक्षित वापस लाया गया। लेकिन, आरोपी के थाने पहुंचते ही उसने जो कहानी सुनी वह किसी फिल्म से कम नहीं थी।
कॉल लोकेशन के जरिए आरोपी आया हिरासत में
थाना प्रभारी तारेश सोनी के मुताबिक 15 अगस्त की देर रात इंदौर के रहने वाले एक फरियादी द्वारा बताया गया कि उसके भतीजे आकर्ष का अपहरण हो गया है, जो बीबीए का छात्र है। देर शाम उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया और अपहरण करने वाले ने कहा कि आकर्ष को जिंदा चाहते हो तो फिरौती के 5 लाख रुपए लेकर आ जाओ। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी द्वारा तुरंत एक टीम गठित की गई और मोबाइल लोकेशन के आधार पर फिरौती के लिए कॉल करने वाली लोकेशन पर रवाना किया गया। इसके बाद आकर्ष और किडनेप के आरोपी आयुष को भोपाल से गिरफ्तार कर पुलिस इंदौर ले आई।

आरोपी आयुष ने किए चौंकाने वाले खुलासे
आरोपी आयुष ने बताया कि उसका आकर्ष से रुपयों का लेनदेन था। पिछले कई सालों से आयुष, आकर्ष को रुपए उधार दिया करता था। जब ये आंकड़ा डेढ़ लाख रुपये हो गया तो आकर्ष ने देने से मना कर दिया क्योंकि आरोपी ब्याज सहित 3 लाख रूपए मांग रहा था। 15 तारीख को आरोपी आयुष ने आकर्ष को घर बुलाया और गाड़ी में डालकर उसे साथ में ले गया। इस दौरान आरोपी लगातार आकर्ष के साथ मारपीट करता रहा। इसके बाद आरोपी आयुष ने फोन लगाकर घरवालों को धमकी देने की बात कही, तो आकर्ष ने कहा कि यदि परिवार को धमका कर 3 लाख मांग रहे हो तो 2 लाख अधिक मांग लेना। इससे मेरा भी काम हो जाएगा। इस केस में पुलिस अब इस खुलासे के बाद नए एंगल से भी जांच कर रही है।
#इंदौर : छात्र ने किडनेपर से कहा- घर वालों से फिरौती 3 की जगह 5 लाख मांग लो, 2 लाख मेरे काम आ जाएंगे; जानें अपहरण की फिल्मी कहानी… देखें #VIDEO #Kidnapper #Kidnapped @CP_INDORE @comindore@MPPoliceDeptt #Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/lwmOOfivJ0
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 16, 2023
ये भी पढ़ें – बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM से लाखों रूपए उड़ाने वाले 2 आरोपी हिरासत में, रोमानिया का नागरिक निकला मास्टरमाइंड