भोपालमध्य प्रदेश

बीवी को घर लाने एसपी से लगाई गुहार: पति ने कहा- पत्नी सुंदर और स्मार्ट है, इसलिए मेरे साथ नहीं रहना चाहती, उसे बुलवा दो

कहते हैं कि एमपी अजब है और सबसे गजब है। यहां आए दिन कुछ नया सुनने और देखने को मिलता है। ऐसा ही एक अजीब मामला छतरपुर में सामने आया है। यहां छतरपुर एसपी से यूपी के बांदा में रहने वाले युवक ने गुहार लगाई है।

कहा- ‘मेरी पत्नी सुंदर है, स्मार्ट है। वह पढ़ी-लिखी भी है। इस वजह से साथ नहीं रहना चाहती। मायके में लेने गया, तो घरवालों से पिटवाती है। मुझे मेरी पत्नी वापस चाहिए, उसे बुलवा दो। जिन्होंने मुझे पीटा, उन्हें सजा दी जाए।’

ये भी पढ़ें: सिवनी में दर्दनाक हादसा: 2 की मौत, 1 की हालत गंभीर, शादी में खाना बनाकर लौट रहे बाइक सवार

शादी के 3 दिन बाद ही मायके चली गई पत्नी

जानकारी के मुताबिक, छतरपुर एसपी को शिकायत करने वाले शख्स का नाम नंदू पाल है। वह बांदा (यूपी) के मटोंध गांव का रहने वाला है। युवक ने आवेदन दिया है कि 30 अप्रैल 2021 को उसकी शादी लवकुश नगर थाना क्षेत्र के गांव नगरौली की रीना पाल से हुई थी। उनके परिवारों ने यह शादी तय की थी और हिंदू रीति-रिवाज से विवाह हुआ था। नंदू का कहना है कि शादी के 3 दिन बाद पत्नी मायके गई थी। तब से लौटने को तैयार ही नहीं है, क्योंकि मैं उसकी तरह सुंदर नहीं है।

ससुरालवालों ने कमरे में बंद कर पीटा

नंदू का कहना है कि जब वह अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया तो उसने आने से इनकार कर दिया। मैंने काफी मिन्नतें भी की लेकिन वह नहीं मानी। इतना ही नहीं ससुरालवालों उसे एक कमरे में बंद कर पीटा। 16 फरवारी को भी ऐसा ही हुआ था। वह थानों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन कहीं भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही। इसी वजह से वह एसपी से शिकायत करने गया था।

नंदू ने छतरपुर एसपी को लिखित आवेदन देकर ससुरालवालों पर लगाया मारपीट का आरोप।

छतरपुर एसपी ऑफिस पहुंचा पति

नंदू ने बताया कि जब ससुराल वालों ने उसे पीटा तो वह लवकुशनगर थाने में गया था। पुलिस ने वहां उसकी शिकायत नहीं सुनी तो वह छतरपुर एसपी ऑफिस पहुंचा उसने अपने आवेदन में पत्नी को वापस दिलाने और मारपीट करने वाले ससुराल के लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें: MP में ऐसा भी होता है: 12वीं की परीक्षा देने पहुंची महिला कैदी, इस आरोप में जेल में काट रही सजा

संबंधित खबरें...

Back to top button