गणतंत्र दिवस पर हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं जिसमें देशभक्ति का एंगल देखने को मिलता है। हालांकि कोरोना महामारी के चलते इस साल कई राज्यों में थिएटर्स बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी देशप्रेम और देशभक्ति की फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।
रंग दे बसंती
रंग दे बसंती फेमस डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित इस पांच लड़कों की कहानी बताई गई है, जो अपनी ही सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हैं। फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में आमिर खान, सिद्धार्थ, कुणाल कपूर, शरमन जोशी, अतुल कुलकर्णी और आर माधवन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
उधम सिंह
हाल ही में रिलीज हुई विक्की कौशल स्टारर निर्देशक शूजित सरकार की फिल्म ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
लगान
इस फिल्म में दिखाया जाता है कि कैसे भुवन नाम का एक किसान ब्रिटिश राज के दौरान कप्तान एंड्रयू रसेल की चुनौती को स्वीकार करता है और खुद को ब्रिटिश कर से मुक्त कराते हैं। आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी लगान काल्पनिक फिल्म है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
शेरशाह
हाल ही में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म शेरशाह में कैप्टन विक्रम बत्रा की वीरता की कहानी बयां की गई है। इसके अलावा कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। ये फिल्म कारगिल युद्ध की कहानी बयां करती है। फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक
फिल्म स्टार विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने साल 2018 में हर किसी का दिल जीत लिया था। उरी हमले पर आधारित ये फिल्म जी 5 पर मौजूद है।
बॉर्डर
सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना स्टारर निर्देशक जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर को भला कौन भूल सकता है। फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
राजी
आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर स्पाई बेस्ड थ्रिलर फिल्म राजी भी अमेजॉन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
फैंटम
फैंटम कबीर खान द्वारा निर्देशित एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म की पटकथा लेखक हुसैन जैदी की किताब ‘मुंबई एवेंजर्स’ के समन्वय में 26/11 के मुंबई हमलों के बाद लिखी गई थी। इसमें सैफ अली खान और कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ें- Republic Day 2022 : गणतंत्र दिवस पर सुनें जोश और जुनून से लबरेज ये देशभक्ति गीत
एयरलिफ्ट
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म एयरलिफ्ट ने भी लोगों को देशभक्ति की भावना से भर दिया था। ये फिल्म डेलीमोशन पर मौजूद है।