इंदौरमध्य प्रदेश

भाजयुमो उज्जैन जिलाध्यक्ष और उज्जैन ग्रामीण अध्यक्ष को हटाया, महाकाल मंदिर में हंगामा करने पर BJP सख्त

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के महाकाल मंदिर में हंगामे और दुर्व्यवहार के मामले में भाजपा ने सख्त कदम उठाते हुए अनुशासनहीनता करने वाले भाजयुमो के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की है। उज्जैन नगर के जिलाध्यक्ष अमय शर्मा, उज्जैन ग्रामीण के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह जलवा सहित सभी 18 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को उनके दायित्वों से मुक्त कर दिया है। बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। वीडी शर्मा की कड़ी नाराजगी के बाद वैभव पवार ने ये बड़ा फैसला लिया है।

क्या है मामला ?

दरअसल, बुधवार सुबह भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे थे। तेजस्वी सूर्या के आगमन पर बड़ी संख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ता भी महाकाल मंदिर पहुंच गए, जहां मंदिर के प्रोटोकॉल के अनुसार तेजस्वी सूर्या को तो बाबा महाकाल के दर्शन हेतु गर्भग्रह में प्रवेश दे दिया। उनके साथ आए कार्यकर्ताओं को रोका गया तो वो भी गर्भगृह में जाने की कोशिश करने लगे। जब मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो इन कार्यकर्ताओं ने मनमानी करते हुए स्टील की रेलिंग से कूदकर नंदी हॉल में प्रवेश करने की कोशिश की। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कुछ अन्य कार्यकर्ता गर्भगृह में चले गए और जो बाहर रह गए थे, उन्होंने मंदिर की बैरिकेडिंग तोड़कर नंदी हॉल में घुसने का प्रयास किया।

ये भी पढ़ें- उज्जैन : भाजयुमो के दो कार्यकर्ताओं पर FIR, महाकाल मंदिर में कर्मचारियों के साथ की थी अभद्रता

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button