राष्ट्रीय

UP में पेट्रोल-डीजल पर मिल सकती है राहत: मुख्यमंत्री योगी ने बुलाई अहम बैठक

चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की जनता को राहत देने की तैयारी

लखनऊ। देश में पेट्रोल और डीजलों की कीमतें लगातार से बढ़ रही हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के लोगों को पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों से कुछ राहत मिल सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शाम साढ़े पांच बजे मुख्यमंत्री आवास पर एक अहम बैठक बुलाई है। जिसमें पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर लगने वाले वैट को लेकर फैसला हो सकता है। सरकार वैट को कम करते हुए आम आदमी को पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों में राहत दे सकती है।

लगातार बढ़ रही कीमतें

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद से देशभर में तेल के भाव बढ़ते जा रहे हैं। भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही हैं। 28 अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल के रेट में 35-35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।

चुनाव से पहले जनता को दीपावली का तोहफा

चुनाव से पहले यूपी की जनता को दीपावली का तोहफा देनी की तैयारी में योगी सरकार। ईंधन की कीमतों और महंगाई को विपक्षी पार्टियों ने चुनावी मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है। सपा नेता अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों, महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं। माना जा रहा है कि योगी सरकार चुनाव से पहले ईंधन की कीमतों में कटौती करके जनता को कुछ राहत दे सकती है।

संबंधित खबरें...

Back to top button