ताजा खबरराष्ट्रीयव्यापार जगत

Reliance की रिफाइनरी के 25 साल पूरे, नीता अंबानी बोलीं- जामनगर रिलायंस की आत्मा है

दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरियों में से एक गुजरात के जामगर में रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिफाइनरी ने परिचालन के 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर जामनगर में एक ग्रैंड इवेंट रखा गया, जहां रिफाइनरी के सभी कर्मचारियों के साथ पूरा अंबानी परिवार जामनगर इकट्ठा हुआ।

कई मायनों में अंबानी परिवार के लिए खास है जामनगर

अंबानी परिवार को जामनगर से बेहद लगाव है। यहां मौजूद रिफाइनरी, वनतारा, शादी के लिए ग्रैंड डेस्टिनेशन ही नहीं, बल्कि जामनगर कई मायनों में अंबानी परिवार के लिए खास है। कार्यक्रम के दौरान रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने बताया कि कैसे अंबानी परिवार ने जामनगर में दुनिया की टॉप रिफाइनरी लगाने का सपना देखा था और कैसे अंबानी परिवार जामनगर से जुड़ा।

धीरूभाई अंबानी को याद कर कही ये बात

नीता अंबानी ने कार्यक्रम के दौरान धीरूभाई अंबानी को याद किया। उन्होंने कहा कि पापा धीरूभाई अंबानी के लिए जामनगर एक कर्मभूमि थी। उनका सपना था, उनकी डेस्टिनी थी। जामनगर की रिफाइनरी आज जहां खड़ी है, वह उनके कर्तव्य, समर्पण और उद्देश्य का प्रतीक है। पापा धीरूभाई अंबानी का आशीर्वाद जामनगर में हम सभी पर बरसता रहेगा।

जामनगर कोकिला मां की जन्मभूमि है – नीतू अंबानी

नीता अंबानी ने कहा कि जामनगर कोकिला मां की जन्मभूमि है। ये उनकी रूट्स और वैल्यूज को रिप्रेजेंट करता है। वे आज हमारे साथ हैं और उनके ही आशीर्वाद से जामनगर दुनिया की टॉप रिफाइनरी बन गई है। नीता अंबानी ने कोकिलाबेन के आशीर्वाद और साथ पर उन्हें धन्यवाद भी कहा।

मुकेश के लिए जामनगर श्रद्धाभूमि है – नीतू अंबानी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतू अंबानी ने आगे कहा कि पापा धीरूभाई अंबानी ने जामनगर में दुनिया की सबसे बड़ी जमीनी स्तर की रिफाइनरी का सपना देखा था और मुकेश ने अपने पिता का सपना पूरा किया। मुकेश के लिए जामनगर श्रद्धाभूमि है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों के लिए खासकर अनंत अंबानी के लिए जामनगर सेवाभूमि है।

जामनगर सिर्फ जगह नहीं…

कार्यक्रम में नीता अंबानी ने परिवार के लोगों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह जमीन सिर्फ जगह नहीं है, ये हमारे परिवार के विश्वास और आशाओं का एक धड़कता दिल है।

संबंधित खबरें...

Back to top button