अंतर्राष्ट्रीयखबरें ज़रा हटकेताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

World Richest Actors : दुनिया में सबसे अमीर हैं ये एक्टर्स, इस बॉलीवुड हीरो ने जैकी चैन और टॉम क्रूज को छोड़ा पीछे

World Richest Actors : कमाई के मामले में फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) अव्वल है। फिर चाहे वो बॉलीवुड (Bollywood) हो या फिर हॉलीवुड (Hollywood)। एक बड़ी हिट के साथ ही एक्टर या एक्ट्रेस की ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला शुरू हो जाता है। सुपरस्टार्स एक-एक फिल्म के लिए करोड़ों चार्ज करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स (World’s Richest Actor) कौन है? अगर नहीं तो हम आपको बता रहे हैं सबसे कमाऊ एक्टर्स के बारे में…

ये हैं दुनिया का सबसे अमीर एक्टर

जेरी सीनफील्ड (Jerry Seinfeld) एक अमेरिकी अभिनेता, स्टैंड अप कॉमेडियन और प्रोड्यूसर हैं। $ 1 बिलियन की कुल संपत्ति के साथ वह हैं। वे दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता। दूसरे नंबर पर अमेरिकी एक्टर, राइटर और डायरेक्टर टायलर पेरी (Tyler Perry)  हैं। उनकी कुल संपत्ति भी $ 1 बिलियन है।

तीसरे नंबर पर ‘द रॉक’

Richest Actors की लिस्ट में तीसरे पायदान पर ‘द रॉक’ के नाम से फेमस अभिनेता ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) काबिज हैं। जॉनसन की कुल संपत्ति 800 मिलियन डॉलर है। 51 वर्षीय इस अभिनेता ने कमाई के मामले में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है और फिल्मी करियर की बात करें तो वे एक के बाद एक हिट देते आ रहे हैं, जो वर्ल्डवाइड जोरदार कमाई कर रही हैं। ड्वेन जॉनसन, रेसलिंग से शुरू हुआ करियर का सफर एकदम से फिल्म इंडस्ट्री की ओर मुड़ गया और Hollywood का एक बड़ा नाम बन गया।

चौथे नंबर पर Bollywood के किंग खान

बॉलीवुड स्टार्स में कमाई के मामले में सबसे ऊपर बॉलीवुड (Bollywood) के बादशाह यानी शाहरुख खान हैं जो दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर हैं। किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की संपत्ति की बात करें तो तीसरे नंबर पर मौजूद ड्वेन जॉनसन वे थोड़े से ही पीछे हैं। टीवी सीरियल से करियर की शुरुआत करते हुए आज बॉलीवुड के किंग बने शाहरुख खान की कुल संपत्ति (Shah Rukh Khan Net Worth) 770 मिलियन डॉलर है। वहीं अमिताभ के बाद सलमान खान हैं, जो दुनिया भर में 15वें नंबर पर आते हैं। सलमान की नेटवर्थ $350 मिलियन है।

Tom Cruise 5वें और Jackie Chan छठें नंबर पर

मिशन इम्पॉसिबिल (Mission Impossible) सीरीज के अभिनेता टॉम क्रूज (Tom Cruise) सबसे अमीर अभिनेताओं की लिस्ट में शाहरुख खान के बाद आते हैं। 620 मिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ क्रूज को लिस्ट में पांचवें नंबर पर रखा गया है। जबकि वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स की लिस्ट में दुनिया के छठे सबसे अमीर अभिनेता के तौर पर चाइनीज एक्टर जैकी चेन (Jackie Chan) को शामिल किया गया है। जैकी चेन की संपत्ति 520 मिलियन डॉलर है।

दुनिया के टॉप 10 अमीर फिल्म स्टार

S. No. Name Net Worth (in U.S. Dollar) Nationality
1. Jerry Seinfeld $1 Billion American
2. Tyler Perry $1 Billion American
3. Dwayne Johnson $800 Million American
4. Shah Rukh Khan $770 Million Indian
5. Tom Cruise $620 Million American
6. Jackie Chan $520 Million Hong Kong
7.  George Clooney $500 Million American
8. Robert De Niro $500 Million American
9. Arnold Schwarzenegger $450 Million Austria
10. Kevin Hart $450 Million American

संबंधित खबरें...

Back to top button