
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर सऊदी अरब के जेद्दाह में चल रहे रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने हॉलीवुड में डेब्यू को लेकर बात की है। एक्टर इस साल अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘शमशेरा’ को लेकर काफी चर्चा में रहे। ‘शमशेरा’ के जरिए रणबीर कपूर ने लगभग 4 साल बाद बड़ पर्दे पर वापसी की है। इसके अलावा फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है।
अपनी भाषा में काम को लेकर कम्फर्ट
रणबीर कपूर ने हॉलीवुड फिल्मों में काम करने की बात पर कहा- ‘मैं अपनी भाषा में फिल्म करने को लेकर काफी कम्फर्ट हूं, क्योंकि ये मुझे बहुत अच्छी तरह से आता है। मौजूदा समय में मुझे अपनी इंडस्ट्री से काफी अच्छे ऑफर मिल रहे हैं। ऐसे में मैं इसे (बॉलीवुड) छोड़ नहीं सकता और इससे मैं काफी संतुष्ट और खुश हूं। बता दें कि एक्टर के इस बयान की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं इस बयान से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि हॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए रणबीर की फिलहाल दिलचस्पी नहीं हैं।
डायरेक्शन में जताई इच्छा
रणबीर कपूर ने कहा- ‘फिलहाल मैं आगे के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं और न ही इसके बारे में कभी जिक्र करूंगा।‘ एक्टर ने आगे कहा- मुझे फिल्मों के डायरेक्शन में काफी दिलचस्पी है, लेकिन फिल्में लिखने का काम मुझे बहुत भारी लगता है। मैं हमेशा से फिल्मों का निर्माण करना चाहता हूं, लेकिन उनकी स्क्रिप्ट लिखने का साहस मुझमें बिल्कुल नहीं है। आने वाले 10 साल में फिल्मों का डायरेक्शन मेरी योजनाओं में होगा।
इन फिल्मों में दिखाई देंगे एक्टर
रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें को एक्टर फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना दिखाई देंगी। वहीं, ये जोड़ी पहली बार पर्दे पर साथ नजर आएगी, जिसे देखने के लिए फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।