जबलपुरमध्य प्रदेश

आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुआ छिंदवाड़ा का लाल, कल गृह ग्राम पहुंचेगी पार्थिव देह, CM ने दी श्रद्धांजलि

छिंदवाड़ा के लाल भारत यदुवंशी ने देश की रक्षा करते-करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। जवान के शहीद होने की खबर लगते ही पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद जवान की पार्थिव देह शुक्रवार को गृह ग्राम लाया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

भारत ने 2015 में ज्वाइन की थी आर्मी

छिंदवाड़ा जिले के ग्राम रोहना के शंकर खेड़ा के निवासी थे शहीद भारत यदुवंशी। बुधवार को जम्मू में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान ग्रेनेट के हमले से भारत शहीद हो गए। भारत ने 2015 में आर्मी ज्वाइन की थी, तब से लगातार वे सीमा पर तैनात होकर देश सेवा कर रहे थे। आतंकियों से लोहा लेते हुए महज 28 साल की उम्र में भारत शहीद हो गए। जवान बेटे के शहीद होने की खबर सुनकर मां की तबीयत बिगड़ गई। वहीं, पत्नी और बच्चों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

पूरे सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

परिजन के मुताबिक, शहीद भारत यदुवंशी का पार्थिक शरीर शुक्रवार को छिंदवाड़ा पहुंचेगा, जहां उनका पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। भारत के शहीद होने की खबर लगते ही वही काफी संख्या में लोग उनके घर पर इकट्ठा हो गए तथा शोक संतप्त परिवार को अपनी संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

20 मई को छुट्टी से गया था वापस

बलिदानी के भाई नाराद यदुवंशी ने बताया कि 20 मई को ही उसका भाई छुट्टी से वापस जम्मू के लिए रवाना हुआ था। उस समय ही परिवार के लोगों ने उसे अंतिम बार देखा था। कुछ दिन पहले ही उसने परिवार के लोगों से बात भी की थी तथा अपना हालचाल बताया था। उस दौरान परिवार के लोगों को नहीं मालूम था कि परिवार के लोग अंतिम बार बात कर रहे है।

ये भी पढ़ें: भोपाल में कुत्तों का आतंक : 7 साल के मासूम को कुत्तों ने नोचकर खाया, मौत

गर्भवती है शहीद भारत की पत्नी

शहीद भारत यदुवंशी की पत्नी उर्मिला यदुवंशी की हालत उनका शहादत की खबर सुनते ही बिगड़ गई। उर्मिला 4 माह की गर्भवती है। भारत और उर्मिला की 2 छोटी बेटियां हैं। पिता के शहीद होने की खबर मिलने के बाद से बेटियों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। मां सुशीला और पिता ओंकार के आंसू बेटे की शहादत की खबर मिलने के बाद से थम नहीं रहे हैं।

छोटा भाई भी सरहद तैनात

भारत यदुवंशी का छोटा भाई नारद यदुवंशी भी बारामुला जिले में सरहद पर तैनात है। उनके पिता ओमकार यदुवंशी की 6 एकड़ जमीन है, जिससे वह खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उन्होंने देश सेवा के लिए अपने दोनों बेटों को सरहद पर भेजा था, जिसमें से एक बेटा भारत मां की रक्षा के दौरान शहीद हो गया।

ये भी पढ़ें: बड़वानी में दर्दनाक हादसा : बस और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा घायल

सीएम ने अर्पित की श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की। ट्वीट कर लिखा, जम्मू-कश्मीर में एक सैन्य अभियान में छिंदवाड़ा के लाल श्री भारत यदुवंशी जी मां भारती की सेवा करते हुए शहीद हो गए। मैं प्रभु से उनकी आत्मा की शान्ति तथा परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। यह राष्ट्र आपका बलिदान सदैव याद रखेगा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button